https://bareillylive.in/bareilly-news/badaun-cooperative-election-uproar-on-many-blocks-for-filing-nomination-papers-videos-are-going-viral/

पर्चा भी नहीं खरीद सके सपा नेता और कार्यकर्ता, भाजपा के इशारे कर काम कर रहा है प्रशासनः आशीष यादव

बदायूँ। बदायूं जिले में 18 मार्च को होने जा रहे सहकारिता चुनाव में प्रबंध कमेटी सदस्य के लिए मतदान होना है। इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर पूरे मंगलवार को जिले में ब्लाकों पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा और सपा के कार्यकर्ता आमने-सामने रहे। नौबत यह रही कि समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अपना नामांकन पत्र दाखिल करना तो दूर पर्चा भी नहीं खरीद सके। पर्चा दाखिल करने को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से कहासुनी भी हुई। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इसके बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने अपना बयान जारी कर साफ कहा कि प्रशासन भाजपा के दबाव में काम कर रहा है। सहकारिता के चुनाव में भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है। सत्ता के दबाव में अधिकारियों ने भाजपाइयों के अलावा किसी को पर्चा नहीं खरीदने दिया गया। जिला प्रशासन की शह पर विपक्षियों को सहकारी साधन समिति चुनाव में नामांकन करना तो दूर उन्हें कक्ष में घुसने भी नहीं दिया गया।

आशीष यादव का कहना है कि सहकारी समितियों के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। नामांकन किये जाने हैं परंतु भाजपा नेताओं के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा समितियों के चुनाव को ब्लॉक स्तर पर करने का फरमान जारी किया गया है। जब सपा कार्यकर्ता अपना नामांकन पत्र लेने के लिये ब्लॉक पर पहुंचे तो वहां पर चुनाव अधिकारी, जो नामांकन पत्र वितरित करते हैं, मौजूद नहीं थे। ब्लॉक कार्यालय को पुलिस ने घेर रखा था। पुलिस अधिकारियों के पास एक सूची भाजपा नेताओं द्वारा दी गयी थी, उसी के आधार पर लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था।

पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के किसी भी नेता व कार्यकर्ता को नामांकन पत्र लेने के लिए ब्लॉक परिसर में नहीं जाने दिया गया। उनसे जमकर अभद्रता की गयी। झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजने की धमकी भी दी गयी।

ब्लॉक उसावां, म्याऊं, इस्लामनगर, आसफपुर, बिसौली, सहसवान, वजीरगंज,उझानी,जगत आदि सभी ब्लाकों पर इस तरह लोकतंत्र की हत्या की गयी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास साक्ष्य मौजूद हैं। उन साक्ष्यों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव को भेजा जाएगा तत्पश्चात जो भी पार्टी का निर्देश होगा उसी आधार पर भविष्य में कार्यवाही की जाएगी।

बदायूं। ब्लाक उसावां में साधन सहकारी का चुनाव के नामांकन में आज मंगलवार को मेंबर चुने जाने के लिए उसहैत से नामिनेश कराने पहुंचे पुरन लाल गुप्ता को पर्चा भरने से रोक दिया गया। अधिकारियों ने फार्म देने से मना कर दिया, जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी एवं दातागंज एसडीएम से की है।

error: Content is protected !!