#बदायूं, #BareillyLive, #बदायूं, एसएसपी ऑफिस में आत्मदाह, गुलफाम अहमद,

गुलफाम ने सीओ सिटी, कोतवाल, वार्ड मेंबर और सदर विधायक पर आरोप लगाये थे गंभीर आरोप

बदायूं@BareillyLive. पिछले दिनों बदायूं एसएसपी ऑफिस में आत्मदाह का प्रयास करने वाले गुलफाम अहमद की आज मौत हो गयी। उसका बरेली के एक निजी अस्पताल में 11 दिन से चल रहा था। बरेली में आज रविवार को गुलफाम का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस सुरक्षा में उसका शव बदायूं के मोहल्ला नई सराय में लाया गया।

#बदायूं, #BareillyLive, #बदायूं, एसएसपी ऑफिस में आत्मदाह, गुलफाम अहमद,
गुलफाम अहमद : file photo

सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय नई बस्ती के रहने वाले 35 वर्षीय गुलफाम पुत्र फिरोज की पत्नी से मुकदमेबाजी चल रही थी। उसने ससुराल पक्ष और कुछ अन्य लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। गुलफाम ने कोतवाल, सीओ सिटी और वार्डमेबर के साथ सदर विधायक पर भी आरोप लगाए थे।

ज्ञात रहे कि एक जनवरी को गुलफाम एसएसपी कार्यालय के गेट के सामने पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया था। इसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया था। डॉक्टर के अनुसार वह 75 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया था। पुलिस ने गुलफाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर युवक को बरेली के राममूर्ति मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। वह वेंटिलेटर पर था।

इस घटना के बाद एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने सदर कोतवाल राकेश कुमार सिंह सहित 3 कर्मियों को निलंबित चुके है। साथ ही सीओ सिटी को हटाकर बिसौली स्थानांतरण कर दिया था। फिलहाल गुलफाम के शव का बरेली में पोस्टमार्टम होने के बाद बदायूं उसके आवास पर लाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से उसके घर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

सांसद आदित्य यादव ने भी विधायक और पुलिस पर लगाये थे गंभीर आरोप

बदायूं। लोकसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने इस मामले में भाजपा से सदर विधायक और बदायूं पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाने की बात कही थी।

गुलफाम को न्याय दिलायेंगे : आबिद राजा

बदायूं। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने एसएसपी से मीडिया के माध्यम से कहा जिन लोगों ने गुलफाम को आत्मदाह के लिए मजबूर किया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। यह भी आग्रह किया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दें कि गरीब मजलूमों पर जो जुल्म कर रहे है। हर गरीब की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करें ताकि जिले में गुलफाम जैसे प्रकरण दुबारा ना हो। गुलफाम के आत्मदाह के प्रकरण पर न्याय के लिए मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ। वरिष्ठ अधिवक्तओं से बात करके थाने से लेकर अदालत तक गुलफाम को न्याय दिलाने के लिए हर सम्भव मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!