बदायूं@BareillyLive. हरीशचंद्र वंशीय महिला समाज, द्वारा नवीन कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए युवा टीम का गठन किया गया। अध्यक्ष रोजी रस्तोगी एवं महामंत्री दीप्ति दीपांक के निरीक्षण में युवा टीम की घोषणा की गयी। इस टीम में नेहा रस्तोगी को युवा उपाध्यक्ष; माला एवं श्वेता रस्तोगी को सहमंत्री, निहारिका रस्तोगी युवा कोषाध्यक्ष, प्रियंका उज्ज्वल एवं कृतिका रस्तोगी को संयुक्त रूप से सांस्कृतिक मंत्री चुना गया।
इसके अतिरिक्त रंगोली रस्तोगी को प्रचार मंत्री एवं इशिता रस्तोगी को कार्यालय प्रभारी चयनित किया गया। अंजु रस्तोगी एवं जागृति रस्तोगी को संयुक्त रूप से संगठन मंत्री बनाया गया। रेनू, रेखा एवं पूनम रस्तोगी ने माला पहनाकर नव चयनित पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया।
सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने हरिश्चंद्र वंशीय महिला समाज की उन्नति में अपना संपूर्ण योगदान देने का वचन दिया। बता दें कि बीते नवंबर माह में वरिष्ठ कार्यकारिणी का गठन हो चुका है जिसमें रोजी रस्तोगी को अध्यक्षा, दीप्ति दीपांक महामंत्री, रेनू रस्तोगी कोषाध्यक्ष, रेखा रस्तोगी उपाध्यक्ष एवं पूनम रस्तोगी उप महामंत्री के पद पर पर चुनी जा चुकी है।
इस मौके पर शालिनी, सीमा, दीपिका, पल्लवी, अंजलि, साधना, ममता, तृप्ति आदि उपस्थित रहीं। अंत में अध्यक्षा रोजी रस्तोगी एवं महामंत्री दीप्ति दीपांक ने सभी का आभार व्यक्त किया।