#Badaun, IG, DM and SSP did flag march in the market of budaun,market of budaun,,बदायूं,फ्लैग मार्च,

#BareillyLive, बदायूँ। बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह, जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने पुलिस बल के साथ होली व अन्य त्योहारों के दृष्टिगत शहर में फ्लैग मार्च किया। ये पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शनिवार को परशुराम चौक से चलकर छह सड़का, खैराती चौक, बड़ा बाजार, पुराना सिटी पोस्ट ऑफिस रोड तक पैदल घूमे। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने दुकानदारों को हिदायत दी कि दुकानों के आगे किसी भी दशा में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बाजारों में आने वाले लोग अपने वाहनों को वाहन स्टैंड पर ही पार्क करें, जिससे जाम की स्थिति ना बन पाए। इस दौरान रास्ते में कई दुकानों के काउंटर और सामान दुकानों से बाहर रखे मिले। कई दोपहिया वाहन अव्यवस्थित रूप से दुकानों के बाहर खड़े थे। इस देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए दुकानों एवं वाहनों का चालान भी काटा गया। कुछ दुकानदारों ने दुकानों की नीचे की नाली पाट रखी है, जिस देखकर उन्होंने नगर पालिका को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि यह जिला अमन और भाईचारे के लिए जाना जाता है। सूफी संतों की यह भूमि है। यहां किसी प्रकार की खुराफात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी लोग आपसी भाईचारे एवं सौहार्द पूर्वक त्योहारों को मनाएं। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग तथा संबंध अधिकारीगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!