#बदायूं , पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह को श्रद्धांजलि, सांसद वरुण गाँधी,

बदायूँ @BareillyLive. पूर्व राष्ट्रीय महासचिव भाजपा एवमं पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने बदायूं पहुंचकर भाजपा के वरिष्ठ नेता अवनीश कुमार सिंह को श्रदांजलि अर्पित की। पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता, कई बार विधायक रहे अवनीश कुमार सिंह “पप्पू भईया” के घर पहुंचे। वहां उन्होंने पप्पू भईया के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

उन्होंने कहा पप्पू भैया से हमारे परिवार का बहुत पुराना रिश्ता है, वे हमारी ताकत थे। उन्होंने मुझे सदैव बहुत स्नेह किया और मेरी माताजी मेनका गाँधी को आँवला से साँसद बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके निधन की खबर पर मैं बहुत दुःखी हुआ। मेरी माताजी मेनका गाँधी अस्वस्थ हैं। उन्होंने मुझे बदायूँ पहुँचकर शोकाकुल परिवार से मिलने को कहा। पप्पू भैया का मेरे परिवार के लिए सदैव अहम योगदान रहा है, उनका चले जाना व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए अपूरणीय क्षति है। कहा कि दुःख की इस घड़ी में आपके साथ हूँ।

इससे पूर्व सांसद वरुण गांधी के बदायूं पहुँचने पर उनका बालाजी मंदिर पर कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से स्वागत व अभिनंदन किया। उसके बाद भाजपा नेता राहुल रावत के घर उनका स्वागत किया गया।

इस मौके पर दिवंगत अवनीश कुमार सिंह की पत्नी राकेश कुमारी, पुत्र राहुल सिंह, पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल, वरिष्ठ नेता राणा प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता, जिला महामंत्री अरुण प्रकाश, गोपाल शर्मा, पंकज शर्मा, नीतेश वार्ष्णेय, अनुभव उपाध्याय, अमन साहू, अक्षय सिंह, गुलशन प्रताप और आशीष शाक्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!