Bareilly News

बदायूं पालिका चुनाव : पार्टी प्रत्याशियों का गणित बिगाड़ रहे भितरघात करने वाले

विष्णु देव चांडक, बदायूं @BareillyLive. जनपद की 21 नगर निकाय सीटों पर भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस ने अध्यक्ष पदों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने सभी 21 सीटों पर सपा ने सिर्फ 2 सीटों पर चुनाव चिन्ह देकर एवं बसपा ने 12 सीटों पर तथा कांग्रेस ने 13 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों को उतारा है। सपा ने कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन किया है लेकिन सपा की अंतर कलह के कारण दूसरे निर्दलीय भीतरघात करने में लगे हुए हैं। भितरघात करने वालों ने सभी दलों का गणित बिगाड़ दिया है जिसमें भाजप भी शामिल है।

वैसे तो 11 मई को जनपद में मतदान होना है लेकिन भितरघात के चलते सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना जनसंपर्क और भागदौड़ बढ़ा दी है। हर कोई प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ जनता के बीच जाकर अपनी-अपनी गोटियां फिट करने में लगा है। बहीं हर पार्टी के भितरघात करने वाले अपने ही पार्टी के प्रत्याशियों का गणित बिगाड़ने में लगे हुए हैं। जिससे जनपद की आधा दर्जन से अधिक सीटों पर दिन प्रतिदिन मामला रोचक होता जा रहा है जो पार्टी प्रत्याशी के लिए परेशानियों से भरा साबित हो रहा है।

जिले की सात नगर पालिका अध्यक्षों में से नगरपालिका बदायूं से भाजपा ने निवर्तमान चेयरमैन दीपमाला गोयल को मैदान में उतारा है जबकि भाजपा से 14 लोगों ने आवेदन किया था। बसपा से संतोष कुमारी कांग्रेस से माधवी साहू तथा सपा ने यहां से किसी को सिंबल नहीं दिया है। सपा नेता पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद की पत्नी एवं पूर्व चेयरमैन फातमा रजा एवं नाज़मी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं। दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने को सपा का समर्थन होने का दावा कर रहे हैं। नाजमी का कहना है कि सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने समर्थन की घोषणा भी की है। शहर में करीब 15 हजार अंसारी मतदाता होने के चलते अपनी जीत तय मान रही है।

राजनीतिक पंडितों का कहना है नगरपालिका बदायूं सीट पर भितरघात करने वालों का बोलबाला है क्योंकि भाजपा से ही 14 लोगों के द्वारा आवेदन किया गया था लेकिन 13 दावेदार अंदर खाने भितरघात करने में पीछे नहीं है। वही कांग्रेस की प्रत्याशी माधवी साहू अभी तक कोई चुनाव नहीं जीता है। साहू समाज के 16 हजार वोटरों की संख्या के चलते तथा भाजपा के भीतरघात करने वाले उनको वोट देते दिख रहे हैं जिससे वह अपनी जीत सुनिश्चित मान रहीं है।

सपा कार्यकर्ता नहीं समझ पा रहा जाये किसके साथ

इसके अतिरिक्त पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा की पत्नी फातमा रज़ा जो पिछले चुनावों में दूसरे नंबर पर रही थीं और समाजवादी पार्टी के टिकट से लड़ी थी। इस बार फिर समाजवादी पार्टी के बिना सिंबल के चुनाव मैदान में है। पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री का कहना है कि अध्यक्ष बनते ही सबसे पहले टैक्स का बोझ लोगों से कम करेंगे, जिसमें अमीरों का आधा और गरीबों का पूरा माफ कर दिया जाएगा। इस बीच सपा कार्यकर्ता अभी भी यह नहीं समझ पा रहा है कि वह फातमा के साथ आए या नाजमी के साथ। इसलिए यहां भी भितरघात होने की पूर्ण संभावना है।

इन सब बातों से जाहिर होता है कि बदायूं नगरपालिका में अध्यक्ष पद हेतु भितरघात के चलते भाजपा, बसपा, कांग्रेस एवं सपा के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी जो मैदान में हैं, उन्हें भितरघात का सामना करना पड़ रहा है। इससे इन प्रत्याशियों का गणित दिन प्रतिदिन बिगड़ता दीख रहा है। जानकारों का कहना है कि इनमें सबसे अधिक नुकसान भाजपा एवं सपा को होना है। इसलिए भाजपा ने रणनीति बनाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का सात मई को बदायूं में कार्यक्रम लगवा लिया है। साथ ही कई अन्य कैबिनेट मंत्री भी बदायूं आएंगे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago