Bareilly News

बदायूं पालिका चुनाव : पार्टी प्रत्याशियों का गणित बिगाड़ रहे भितरघात करने वाले

विष्णु देव चांडक, बदायूं @BareillyLive. जनपद की 21 नगर निकाय सीटों पर भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस ने अध्यक्ष पदों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने सभी 21 सीटों पर सपा ने सिर्फ 2 सीटों पर चुनाव चिन्ह देकर एवं बसपा ने 12 सीटों पर तथा कांग्रेस ने 13 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों को उतारा है। सपा ने कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन किया है लेकिन सपा की अंतर कलह के कारण दूसरे निर्दलीय भीतरघात करने में लगे हुए हैं। भितरघात करने वालों ने सभी दलों का गणित बिगाड़ दिया है जिसमें भाजप भी शामिल है।

वैसे तो 11 मई को जनपद में मतदान होना है लेकिन भितरघात के चलते सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना जनसंपर्क और भागदौड़ बढ़ा दी है। हर कोई प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ जनता के बीच जाकर अपनी-अपनी गोटियां फिट करने में लगा है। बहीं हर पार्टी के भितरघात करने वाले अपने ही पार्टी के प्रत्याशियों का गणित बिगाड़ने में लगे हुए हैं। जिससे जनपद की आधा दर्जन से अधिक सीटों पर दिन प्रतिदिन मामला रोचक होता जा रहा है जो पार्टी प्रत्याशी के लिए परेशानियों से भरा साबित हो रहा है।

जिले की सात नगर पालिका अध्यक्षों में से नगरपालिका बदायूं से भाजपा ने निवर्तमान चेयरमैन दीपमाला गोयल को मैदान में उतारा है जबकि भाजपा से 14 लोगों ने आवेदन किया था। बसपा से संतोष कुमारी कांग्रेस से माधवी साहू तथा सपा ने यहां से किसी को सिंबल नहीं दिया है। सपा नेता पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद की पत्नी एवं पूर्व चेयरमैन फातमा रजा एवं नाज़मी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं। दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने को सपा का समर्थन होने का दावा कर रहे हैं। नाजमी का कहना है कि सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने समर्थन की घोषणा भी की है। शहर में करीब 15 हजार अंसारी मतदाता होने के चलते अपनी जीत तय मान रही है।

राजनीतिक पंडितों का कहना है नगरपालिका बदायूं सीट पर भितरघात करने वालों का बोलबाला है क्योंकि भाजपा से ही 14 लोगों के द्वारा आवेदन किया गया था लेकिन 13 दावेदार अंदर खाने भितरघात करने में पीछे नहीं है। वही कांग्रेस की प्रत्याशी माधवी साहू अभी तक कोई चुनाव नहीं जीता है। साहू समाज के 16 हजार वोटरों की संख्या के चलते तथा भाजपा के भीतरघात करने वाले उनको वोट देते दिख रहे हैं जिससे वह अपनी जीत सुनिश्चित मान रहीं है।

सपा कार्यकर्ता नहीं समझ पा रहा जाये किसके साथ

इसके अतिरिक्त पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा की पत्नी फातमा रज़ा जो पिछले चुनावों में दूसरे नंबर पर रही थीं और समाजवादी पार्टी के टिकट से लड़ी थी। इस बार फिर समाजवादी पार्टी के बिना सिंबल के चुनाव मैदान में है। पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री का कहना है कि अध्यक्ष बनते ही सबसे पहले टैक्स का बोझ लोगों से कम करेंगे, जिसमें अमीरों का आधा और गरीबों का पूरा माफ कर दिया जाएगा। इस बीच सपा कार्यकर्ता अभी भी यह नहीं समझ पा रहा है कि वह फातमा के साथ आए या नाजमी के साथ। इसलिए यहां भी भितरघात होने की पूर्ण संभावना है।

इन सब बातों से जाहिर होता है कि बदायूं नगरपालिका में अध्यक्ष पद हेतु भितरघात के चलते भाजपा, बसपा, कांग्रेस एवं सपा के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी जो मैदान में हैं, उन्हें भितरघात का सामना करना पड़ रहा है। इससे इन प्रत्याशियों का गणित दिन प्रतिदिन बिगड़ता दीख रहा है। जानकारों का कहना है कि इनमें सबसे अधिक नुकसान भाजपा एवं सपा को होना है। इसलिए भाजपा ने रणनीति बनाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का सात मई को बदायूं में कार्यक्रम लगवा लिया है। साथ ही कई अन्य कैबिनेट मंत्री भी बदायूं आएंगे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago