Bareilly News

बदायूं : सीमेंट व्यापारी को एसडीएम ने जड़े थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल-SDM को हटाया

CCTV कैमरे में कैद हो गया पूरा मामला, व्यापारी ने थाना पुलिस को दी तहरीर

एसडीएम ने दी सफाई, स्टाफ के साथ अभद्रता कर रहा था व्यापारी

बदायूं/बिल्सी @bareillyLive. बुधवार रात एक सीमेंट व्यापारी की दुकान पर गए एसडीएम ने किसी बात को लेकर हुए विवाद पर व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिये। यह पूरा घटनाक्रम दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गुरुवार को व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एसडीएम को बिल्सी से हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया, साथ ही मामले की जांच एडीएम एफआर को सौंप दी गई है।

पीड़ित व्यापारी बिल्सी के मोहल्ला संख्या छह निवासी सीमेंट-बजरफुट व्यवसायी मोहित वार्ष्णेय पुत्र पन्नालाल है। उनका कहना है कि बीती बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह बाईपास मार्ग स्थित अपने प्रतिष्ठान के काउंटर पर बैठकर कैश का मिलान कर रहा था। इसी दौरान एसडीएम बिल्सी जीत सिंह राय अपने अर्दली और दो होमगार्ड के साथ वहां आये। साथ ही उससे बजरफुट की गाड़ी के बारे में पूछताछ करने लगे। उसने अपने प्रतिष्ठान पर हाल ही में कोई गाड़ी न उतरने की बात कही और सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा।

Click here for Video—— https://fb.watch/nc9h6kpj5n/

आरोप है कि इस पर एसडीएम ने उसकी बात अनसुनी कर गाली देते हुए कई थप्पड़ जड़ दिए। व्यापारी का कहना है कि एसडीएम उसे घसीटते हुए अपनी गाड़ी में बैठाकर तहसील ले गये। बाद में उसे छोड़ दिया और जब वह घर जाने लगा तब उसे फिर पकड़कर पीटा। इस कारण उसे काफी चोट आई। व्यापारी ने बताया कि दुकान में हुआ पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद हो गया है।

शाम को व्यापारी ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामला बड़े अफसरों के संज्ञान में आया तो एसडीएम को ​बिल्सी से हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। साथ ही मामले की जांच एडीएम एफआर को सौंप दी गई है। व्यापारी के साथ हुई इस घटना से अन्य व्यापारियों में भी रोष है।

बजरफुट के ओवरलोड वाहन चेकिंग करने के लिए बिल्सी बाईपास मार्ग स्थित एक दुकान पर गए थे। पूछताछ करने पर व्यापारी ने स्टाफ के साथ अभद्रता शुरू कर दी। बीचबचाव में एक-दो हाथ व्यापारी के लग गये होंगे।

– जीत सिंह राय, एसडीएम बिल्सी

मामला संज्ञान में आने और वीडियो देखने के बाद एसडीएम बिल्सी को वहां से हटाकर जिला मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच एडीएम एफआर राकेश पटेल को सौंपी गई है।

-विजय कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन, बदायूं

-विष्णुदेव चाण्डक की रिपोर्ट @BareillyLive

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago