बदायूं। कुछ बच्चे गांव के पास बहने वाली गंगा नदी में आज सोमवार को नहा रहे थे। इसी दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे। यह देखकर अन्य साथियों ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, लेकिन जब तक लोग बच्चों तक पहुंचते तीनों डूब गए। काफी देर मशक्कत के बाद एक शव को बरामद कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश की जा रही है।
घटना दातागंज थाना क्षेत्र के गांव नगरिया खनू की है। गांव में रहने वाले कुछ बच्चे गंगा घाट पर नहा रहे थे। इसी बीच तीन बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घाट पर मौजूद लोगों ने बचाने के लिए छलांग लगा दी, एक बालिका का शव निकला है, अभी दो की तलाश की जा रही है। सूचना पर घाट पर परिजनों समेत ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।