Bareilly News

बदायूं में नाई ने दो भाइयों को उस्तरे से काट डाला, पुलिस ने किया आरोपी का एनकाउंटर

बदायूं @BareillyLive. बदायूं में एक नाई ने चाकू और उस्तरा से गला काटकर दो सगे भाइयों की हत्या उनके ही घर में कर दी। तीसरे भाई को भी मारने का प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह भाग आया। हत्या के बाद आरोपी ने अपने चेहरे पर खून लगाया। इस बीच दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा हत्या करने की सूचना पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने मंडी चौकी पर पेट्रोल डालकर प्रदर्शन किया। वहीं, जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वे हमलावर हो गया। पुलिस ने जवाब में फायरिंग की जिसमें आरोपी की मौत हो गयी।

इस बीच आक्रोशित लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। लोगों ने दो खोखों में आग लगा दी और पथराव भी किया। आसपास तोड़फोड़ करने की कोशिश की लेकिन केंद्रीय पुलिस बल और पुलिस ने उन्हें रोक लिया। बवाल के दौरान डीएम मनोज कुमार, एसएसपी आलोक प्रियदर्शी पूरा समय घटनास्थल पर रहे। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार बदायूं के कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र की बाबा कॉलोनी नई बस्ती निवासी विनोद कुमार रुद्रपुर में रहकर ठेकेदारी करते हैं। उनकी पत्नी और तीन बेटे आयुष (10), आहन प्रताप (6) और पीयूष घर पर रहते हैं। मंगलवार देर शाम विनोद कुमार के घर के पास सड़क पार नाई की दुकान चलाने वाला साजिद उनके घर पहुंचा। छत पर गया। वहां आयुष और आहन प्रताप की छुरे और उस्तरा से गला काटकर हत्या कर दी।

बताते हैं कि घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी वहीं खड़ा रहा। परिजनों ने दरवाजा बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आसपास रहने वाले लोगों को हत्या की सूचना मिली तो भीड़ जमा हो गई। गुस्साई भीड़ मंडी चौकी पहुंची। इस बीच आरोपी पुलिस पर हमलावर हो गया। इस पर पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी साजिद पुत्र बाबू की मौत हो गयी।

आक्रोशित लोगों काे पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। भीड़ मंडी चौराहे से हटकर हत्यारोपी की दुकान पर पहुंची। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। भीड़ वहां से चली गई। फिर मंडी चौराहा और आवास विकास के खोखों में आग लगा दी। परिजन घर से शव नहीं उठने दे रहे थे। केंद्रीय पुलिस बल पहुंचा। तब जाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह हमलावर हो गया। पुलिस ने जवाब में फायरिंग की जिसमें आरोपी की मौत हो गयी।

एक व्यक्ति द्वारा दो बच्चों की उनके घर में घुसकर गला काटकर हत्या कर दी गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी हत्या के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है। आक्रोशित भीड़ ने खोखों में आग लगाई थी। उन्हें समझा दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है– मनोज कुमार, डीएम।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago