#Badaun, Vedic education is necessary, to awaken the soul of India, #बदायूं , भारत की आत्मा, वैदिक शिक्षा,

बाबा फुलसन्दे वालों का तीन दिवसीय सत्संग शुरू, बदायूं पहुंचने जबर्दस्त स्वागत

बदायूं @BareillyLive. एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के प्रणेता बाबा फुलसन्दे वाले महाराज का सत्संग यहां गुरुद्वारा हाल जोगीपुरा में शुरू हो गया। तीन दिवसीय सत्संग के प्रथम दिवस ज्ञान की अमृत-वर्षा करते हुए कहा कि वेदों के ज्ञान के बिना हम महापुरुषों के इतिहास को नहीं जान सकते।

जो लोग वेदों की आलोचना करते हैं वे वेदों की महत्ता से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने वेदों का ठीक प्रकार से अध्ययन नहीं किया है, भारत की आत्मा को जगाने के लिए वैदिक शिक्षा जरूरी है, वेद ही सनातन धर्म की आत्मा हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि मनुष्य का जीवन तभी सार्थक होगा जब वह अपने बच्चों को बच्चों को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देंगे। अभिभावकों को चाहिए कि वह अपनी संतान को देशभक्ति की प्रेरणा भी दें, जिससे उनके अंदर राष्ट्र-धर्म की भावना जाग्रति हो सके ।

बाबा का हुआ भव्य स्वागत

इससे पूर्व बदायूं आगमन पर भक्तों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। दूर-दराज से आये भक्तों ने प्रवचन सुना। इस दौरान भंडारे की व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रही।
इस अवसर पर डी.के. चड्ढा, विजय मेहंदीरत्ता, महेश मित्र, महावीर शर्मा, कामेश पाठक, एम.पी. सिंह, जगदीश धींगड़ा, बृजमोहन मल्होत्रा, राजीव भारद्वाज, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रमोद कुमार शर्मा, नीरज कुमार शर्मा, गुलशन गांधी, शिव स्वरूप गुप्ता, अशोक कुमार व निरवेन्द्र गुप्ता सहित अनेक अनुयायी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक अशोक खुराना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

By vandna

error: Content is protected !!