Bareilly News

बिंद्रा संग ISCON पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार, बोले- देशभर में करायी जाये गीता ज्ञान परीक्षा

नयी दिल्ली @BareillyLive. सनातन धर्म के प्रचारक एवं कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश, स्थित इस्कॉन (ISCON) मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सनातन धर्म को और सुदृढ़ करने के लिए देश भर में गीता ज्ञान परीक्षा कराने की बात कही। इस अवसर पर बाबा बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ देश के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा भी उपस्थित रहे।

बता दें कि इससे पहले जब डॉ. विवेक बिंद्रा ने ही धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज (बाबा बागेश्वर धाम के महंत) को व्यक्तिगत रूप से इस्कॉन आमंत्रित किया था। उनके आमंत्रण को स्वीकार करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज इस्कॉन पहुंचे हैं। यहां बाबा बागेश्वर सरकार ने इस्कॉन के संस्थापक प्रभुपाद जी के दर्शन कर उनका आशीष प्राप्त किया। साथ ही वर्तमान समय में इस्कॉन की जिम्मेदारी संभाल रहे गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज से भी मुलाकात कर उनका सानिध्य पाया।

गीता पाठ की परीक्षा पास करने वाले को मिलेगी ई-बाइक

महाराज जी से चर्चा के दौरान बाबा बागेश्वर (धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज) ने कहा कि, “प्रभु जी हम चाहते है कि समूचे भारत में गीता के ज्ञान का विस्तार हो। इसके लिए देशभर में जिलेवार गीता पाठ की परीक्षा कराई जाए, और इस परीक्षा को पास करने वाले व्यक्ति को एक ई-बाइक गिफ्ट की जाए। इससे लोगों में गीता पढ़ने और पढ़ाने की लालसा पैदा होगी। आने वाले समय में हर घर से गीता पढ़ाने वाला एक अध्यापक निकलेगा।”

इस अवसर पर भगवत गीता के प्रचार-प्रसार और गीता ज्ञान को आम जानमानस तक पहुंचाने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही सनातन धर्म की रक्षा करने का संकल्प लिया।

डॉ. बिंद्रा को बताया हनुमान

इस्कॉन मंदिर की एक दिवसीय यात्रा में मंदिर पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। बाबा बागेश्वर सरकार (धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज) ने मंदिर में रखी सबसे बड़ी गीता के दर्शन किए।

जब धीरेंद्र शास्त्री प्रभु गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज से मिले, तो उन्होंने कहा कि मुझे आप तक पहुंचाने में डॉ. बिंद्रा ने रामसेतु का काम किया है। जैसे लंका में विभीषण फंसे थे, तो हनुमान जी कृपा से भगवान राम की कृपा प्राप्त करने का मौका मिला था, उसी तरह आज डॉ. बिंद्रा की मदद से मुझे आपकी कृपा प्राप्त हो पाई पायी है। मेरे लिए तो वह हनुमान से कम नहीं हैं।

सबसे पहले न्यूयॉर्क में हुई थी इस्कॉन मंदिर की स्थापना

वैसे तो इस्कॉन के मंदिर सारी दुनिया में है। भगवान कृष्ण के संदेश को पूरे विश्व में पहुंचाने के लिए स्वामी प्रभुपाद ने इस्कॉन मंदिर की स्थापना की थी। इस मंदिर का नाम एक विशेष अंग्रेजी भाषा के शब्दों को बनाकर किया गया – इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कांशसनेस (इस्कॉन)। इस अध्यात्मिक संस्थान की स्थापना भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपद ने 1966 में न्यूयॉर्क में की थी। इसके बाद साल 1975 में भारत के वृंदावन में इस्कॉन मंदिर की स्थापना की गई थी। जहां आज इस मंदिर में सबसे ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।

vandna

Recent Posts

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गौ सेवा – गौ माता की महत्ता पर किया जागरूकता कार्यक्रम

Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…

15 hours ago

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर श्री हरि मंदिर प्रांगण में गौ माता का पूजन, गौशाला में सेवा

Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…

15 hours ago

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा से पूर्ण किया सदस्यता अभियान : जिला चुनाव अधिकारी

Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…

16 hours ago

केसीएमटी में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए हुआ विशेष कार्यक्रम

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…

16 hours ago

श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में चल रही कूच बेहार ट्राफी में म.प्र. ने दर्ज की जीत

Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…

16 hours ago

बस जरूरत रही है रिश्तों की पर जुरूरी कभी रही नहीं मैं, काव्य गोष्ठी में बही रस धारा

Bareillylive : लेखिका संघ के तत्वाधान में शनिवार को राजेंद्र नगर में काव्य गोष्ठी का…

17 hours ago