Bareilly News

बहेड़ी : CM योगी ने गन्ना किसानों के साथ बहेड़ी के लोगों से बताया भावनात्मक जुड़ाव

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहेड़ी में थे। यहां चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ने किसानों की नाराजगी दूर करने का प्रयास करने का प्रयास किया। गन्ना भुगतान न करने पर चीनी मिलों का मालिक किसानों को बनाने की बात कही। इसी के साथ सीएम योगी ने बहेड़ी के लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़ने की कोशिश की। बता दें कि बहेड़ी की केसर मिल पर हजारों किसानों का करोड़ों रुपये का बकाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र किसानों के लिए महत्वपूर्ण है। यहां का परिश्रमी किसान धरती से सोना उगाकर देश का पेट भरने का काम करता है, मगर पिछली सरकारों ने इसके परिश्रम और पुरुषार्थ की कीमत नहीं समझी। करीब 20 मिनट से ज्यादा के भाषण में मुख्यमंत्री बहेड़ी के लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़े।

बहेड़ी को परिवर्तन की धरती बताकर उन्होंने यहां के लोगों के निर्णयों से होने वाले कौतूहल का जिक्र कर रिश्ते और पक्का किया। उन्होंने कहा कि वह 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में रैली करने आने वाले थे मगर बारिश ने खलल डाल दिया लेकिन इस बार पहले से सोच रखा था कि बहेड़ी जरूर जाना है। बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद को जाट सम्मेलन के दौरान जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने पर उन्होंने कार्रवाई कर सबक सिखाने की बात कही।

विपक्षी दलों पर बरसे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को विपक्षी दलों पर जमकर बरसे। इससे पहले बरेली में प्रबुद्ध सम्मेलन और चुनाव से पहले हुए सभा में सीएम ने एक बार भी किसी भी दल का नाम नहीं लिया था और कानून व्यवस्था, विकास, भ्रष्टाचार के मुद्दों पर पिछली सरकारों को घेरा था लेकिन शनिवार को सपा, बसपा, कांग्रेस का नाम कई बार मंच से लिया।

कांग्रेस, सपा, बसपा कहती थी…राम, कृष्ण हुए ही नहीं
मुख्यमंत्री ने लोगों को आस्था से भी जोड़ते हुए कहा कि पांच सौ साल बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं। लोगों से पूछा कि बताइए सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारें क्या ऐसा कर पातीं। जवाब न में मिला। कहा कि ये लोग तो कहते थे राम और कृष्ण तो हुए ही नहीं। उन्होंने भारत माता के जयकारे से अपना संबोधन शुरू किया और भारत माता, वंदे मातरम, दुर्गा मैया और काली माता के जयकारे लगवाए और जय श्रीराम के साथ बात खत्म की।

विकास की योजनाएं गिनाईं
मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं गिनाते हुए कहा कि हाईवे बन रहे हैं। रेलवे की बड़ी परियोजनाएं आगे बढ़ रही हैं। मेडिकल कॉलेज, आईआईटी-आईआईएम बन रहे हैं। मेगा फूड पार्क का काम बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है। बोले कि जब एक जैसी सरकारें होती हैं। अच्छे लोग चुनकर जाते हैं तो उसके परिणाम भी अच्छे होते हैं।

सीएम ने राशन, स्वास्थ्य बीमा का कवर, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, शौचालय, उज्ज्वला कनेक्शन आदि योजनाएं गिनाईं। कहा कि तमाम योजनाएं केंद्र सरकार दे रही है और इसमें दाल में तड़का लगाने का काम यूपी सरकार कर रही है। करोड़ों गरीबों को मकान, बिजली, हर घर जल, सुविधाएं देकर हम लोगों के जीवन को सरल और सुगम बना रहे हैं।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago