बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में कूड़े की गाड़ी में डाक मतपत्र (postal ballot paper) ले जाने के मामले में बुधवार को कार्रवाई हो गयी। लापरवाही बरतने पर एडीएम प्रशासन वीके सिंह से निर्वाचन कार्य की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है जबकि एसडीएम/रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) बहेड़ी पारुल तरार को हटा दिया गया है। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर को अपर निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जबकि राजेश चंद्रा को एसडीएम बहेड़ी/रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। गौरतलब है कि परसाखेड़ा इण्डस्ट्रियल एरिया में स्थित स्टेट वेयर हाउस (ईवीएम स्ट्रांग रूम) पर मंगलवार को कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलेट पेपर मिलने के बाद सपाइयों ने जमकर हंगामा किया था।
यह था मामला
दरअसल, मंगलवार शाम को बहेड़ी नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी में पोस्टल बैलेट पेपर से भरे तीन संदूक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पकड़े थे। बताया जा रहा है कि नगर पालिका की कूड़े की गाड़ी में बैलेट पेपर भरकर परसाखेड़ा वेयर हाउस तक आए थे। इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा काट दिया। हालांकि पुलिस और प्रशासन के काफी समझाने और जांच करने का आश्वासन देने के बाद सभी शांत भी हो गए। देर रात तक हंगामे के बाद सपाई वहीं डेरा जमाकर बैठ गए।