बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 250 बीएएमएस छात्र सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (CCIM, सीसीआईएम) में रजिस्ट्रेशन न होने के कारण प्रैक्टिस एवं परीक्षा से वंचित हो गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रतिनिधिमंडल ने इस समस्या के समाधान के लिए बुधवार को कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
विश्वविद्यालय की इस लापरवाही की वजह से परेशान होने वाले ये छात्र 2014 बैच के और 3 कॉलेजों के हैं। ललित हरी राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों का कहना है कि सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन में रुहेलखंड विश्वविद्यालय का पंजीकरण न होने के कारण ये छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन एवं मेडिकल ऑफिसर की परीक्षा नहीं दे पाएंगे। पहले ये परीक्षाएं जून में होनी थी लेकिन करोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गई हैं। कॉलेज प्रशासन से निरंतर बातचीत के उपरांत भी कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है।
ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र एवं अभाविप मेडिविजन के प्रांत प्रमुख डॉ हर्षित चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय को ई-मेल भेजकर इस पूरे मामले से अवगत कराया गया है। साथ ही प्रदेश के आयुष मंत्री एवं निदेशक आयुष को भी पत्र लिखा गया है।
एबीवीपी की ओर से बताया गया कि कुलपति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इस समस्या पर विचार कर समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में महानगर संगठन मंत्री आकाश, महानगर मंत्री हर्ष अग्रवाल, जिला संयोजक अनिल गंगवार, प्रशांत देवल, श्रेयांश बाजपेई, अरिजीत गंगवार आदि शामिल थे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…