बरेली : रेलवे प्रशासन द्वारा होली पर्व के दौरान होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09061/09062 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस होली विशेष गाड़ी का संचलन 15 मार्च, 2022 को बान्द्रा टर्मिनस से तथा 17 मार्च, 2022 को बरौनी से 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 09061 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी होली विशेष गाड़ी 15 मार्च, 2022 को बान्द्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.46 बजे, वापी से 13.24 बजे, सूरत से 14.43 बजे, बड़ोदरा से 16.38 बजे, रतलाम से 20.25 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.40 बजे, गंगापुर सिटी से 02.45 बजे, भरतपुर से 05.02 बजे, अछनेरा से 05.55 बजे, मथुरा से 07.00 बजे, कासगंज से 08.45 बजे, फर्रूखाबाद से 10.20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 14.25 बजे, लखनऊ से 16.30 बजे, सुल्तानपुर से 18.15 बजे, जौनपुर से 20.02 बजे, वाराणसी से 21.50 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 23.00 बजे, तीसरे दिन बक्सर से 00.12 बजे, आरा से 01.02 बजे, पाटलीपुत्र से 02.05 बजे तथा हाजीपुर से 03.05 बजे छूटकर बरौनी 06.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 09062 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 17 मार्च, 2022 को बरौनी से 22.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन हाजीपुर से 00.40 बजे, पाटलीपुत्र से 01.20 बजे, आरा से 02.17 बजे, बक्सर से 03.17 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 05.25 बजे, वाराणसी से 07.30 बजे, जौनपुर से 08.27 बजे, सुल्तानपुर से 09.50 बजे, लखनऊ से 13.00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.20 बजे, फर्रूखाबाद से 18.15 बजे, कासगंज से 19.45 बजे, मथुरा से 22.50 बजे, तीसरे दिन अछनेरा से 00.25 बजे, भरतपुर से 01.07 बजे, गंगापुर सिटी से 02.40 बजे, कोटा से 04.45 बजे, रतलाम से 08.35 बजे, बड़ोदरा 11.48 बजे, सूरत से 13.55 बजे, वापी से 15.10 बजे तथा बोरीवली से 17.02 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस 17.50 बजे पहुंचेगी।
इस होली विशेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एसएलआरडी का 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।