बरेली। वेतन समझौते में देरी से नाराज़ बैंक कर्मी बुधवार को सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेश बैंक इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष दिनेश सक्सेना ने बताया कि नौ बैंक यूनियन की साझा फोरम यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस को पिछले हफ्ते भारतीय बैंक संघ ने वार्ता के लिए बुलाया था। इस वार्ता में मात्र 2 फीसद वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया। यह एक शर्मनाक हरकत थी। पिछला वेतन समझौता 15 प्रतिशत बढ़ोतरी पर किया गया था। इसके बावजूद भी भारतीय बैंक संघ अपनी जिद पर अड़ा हुआ है।
देशव्यापी प्रदर्शन
इसके विरोध में देशभर की बैंक यूनियन ने 9 मई को देशव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। सचिव अरविंद रस्तोगी ने बताया कि बरेली में सभी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी बुधवार शाम 5ः30 बजे पंजाब नेशनल बैंक की सिविल लाइंस शाखा पर एकत्र होंगे। वहां प्रदर्शन करते हुए जोरदार मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि नवंबर 2017 से बैंक कर्मचारियों का 11 वां वेतन समझौता लंबित है।