Good News, बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केन्द्र, मलूकपुर पुलिस चौकी, बैंक ऑफ बड़ौदा,BOB,

बरेली। बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केन्द्र मलूकपुर पुलिस चौकी के पास खोला गया है। गुरुवार को केन्द्र का शुभारम्भ बैंक ऑफ बड़ौदा की चीफ मैनेजर स्नेह भाटिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीनियर मैनेजर एम.सी. वार्ष्णेय भी मौजूद रहे। उन्होंने उपस्थित लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं और उत्पादों की जानकारी दी।

ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक दीपांश दीप ने बताया कि अब आसपास के लोगों को कैश निकालने या जमा करने के लिए बैंक की शाखा तक जाने की जरूरत नहीं है। बैंक उनके घर के निकट आ गया है। इस अवसर पर मौजूद रहे सिविल डिफेन्स के चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने केन्द्र की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

अभिनय रस्तोगी, सुशील कुमार, कौशिक प्रवीण, समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!