बरेली। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 30 और 31 मई को हड़ताल का ऐलान किया है। यह फैसला बैंक कर्मियों के वेतन समझौते में लगातार हो रही देरी के कारण लिया गया। बता दें कि पिछले दिनों हुई बैठक में आईबीए ने कर्मचारी संघों को दो प्रतिशत वेतन वृद्धि का प्रस्ताव दिया था। इसको यूनाइटेड फोरम ने से अत्यंत अपमानजनक बताते हुए नकार दिया।
29 मई को होगा सामूहिक विरोध प्रदर्शन
यूनाइटेड फोरम के प्रांतीय सहायक मंत्री संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि बरेली में भी जोरदार हड़ताल की जाएगी। हड़ताल से पहले 17 मई को सभी शाखाओं के बाहर प्रदर्शन होगा। 21 मई को सभी शाखाओं में हड़ताल से जुड़े पोस्टर और पर्चे बांटे जाएंगे। 24 मई को एक बार फिर से शाखाओं के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। बैंक कर्मचारी नेता अरविंद रस्तोगी और दिनेश सक्सेना ने बताया कि 28 मई को सभी बैंक कर्मचारी काला फीता बांधकर काम करेंगे। 29 मई को सामूहिक विरोध प्रदर्शन होगा। 30 और 31 मई को हड़ताल रहेगी।