Categories: Bareilly NewsNews

बैंक्वट हाॅल एसोसिएशन पदाधिकारी डीएम से मिले, सहयोग का आश्वासन

बरेली, 11 फरवरी। बैंक्वट हाॅल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार शाम जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याएं रखीं। इस पर डीएम गौरव दयाल ने उन्हें मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने रात दस बजे के बाद डीजे नहीं बजने देने में बारात घर मालिकों को सहयोग की बात कही। जरुरत हुई तो पुलिस की मदद भी दिलायी जाएगी।

बैंक्वट हाॅल एसोसिएशन के पदाधिकारी एकत्र होकर आज शाम डीएम से मिले और उन्हें अपनी समस् याओं के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा। उसमें कहा गया है कि लोग बारातों में आते हैं और अपने सामान की सुरक्षा के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। ऐसे में चोरी की घटनाएं होती हैं। जबकि बारात की बुकिंग कराते समय ही प्रबंधन उसे अपने सामान के प्रति जिम्मेदारी के बाबत बता देता है।

कहा गया है कि बीती 4 फरवरी को फाहम लाॅन में वर और वधू पक्ष की ऐसी ही लापरवाही के कारण चोरी की घटना घटी। सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई है। यह फुटेज पुलिस प्रशासन को दे दी गयी, फिर भी लाॅन के मालिक और मैनेजर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखी गयी।

पदाधिकारियों ने डीएम को बताया कि पूरे समारोह के दौरान हर समय और हर मौके पर प्रबंधन मौजूद नहीं होता फिर भी लाॅन मालिक या मैनेजर के खिलाफ मुकदमा करना अनुचित है। यह भी बताया कि अमूमन रात दस बजे के बाद जब बारात घर मालिक या प्रबंधक डीजे बंद करने को कहता है तो भी बारातियों से मतभेद हो जाते हैं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल और संरक्षक वाईपी सहगल ने बताया कि जिलाधिकारी ने उनकी बात पूरे ध्यान से सुनी और फाहम लाॅन वाले मामले को निरस्त करायेंगे। इसी के साथ डीएम ने रात दस बजे डीजे बंद कराने की बात कही। कहा कि इस मामले में भी वह बारात घर संचालकों को पूरा सहयोग देंगे। जरुरत हुई तो पुलिस की मदद भी दिलायी जाएगी।

आज मिले शिष्टमण्डल में वाईपी सहगल, गोपेश अग्रवाल, अतीत गुप्ता, संजय रत्ता, देवेन्द्र रत्ता, हरीश धवन, शरीफ अहमद, लईक खां आदि मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago