बरेली, 11 फरवरी। बैंक्वट हाॅल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार शाम जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याएं रखीं। इस पर डीएम गौरव दयाल ने उन्हें मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने रात दस बजे के बाद डीजे नहीं बजने देने में बारात घर मालिकों को सहयोग की बात कही। जरुरत हुई तो पुलिस की मदद भी दिलायी जाएगी।
बैंक्वट हाॅल एसोसिएशन के पदाधिकारी एकत्र होकर आज शाम डीएम से मिले और उन्हें अपनी समस् याओं के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा। उसमें कहा गया है कि लोग बारातों में आते हैं और अपने सामान की सुरक्षा के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। ऐसे में चोरी की घटनाएं होती हैं। जबकि बारात की बुकिंग कराते समय ही प्रबंधन उसे अपने सामान के प्रति जिम्मेदारी के बाबत बता देता है।
कहा गया है कि बीती 4 फरवरी को फाहम लाॅन में वर और वधू पक्ष की ऐसी ही लापरवाही के कारण चोरी की घटना घटी। सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई है। यह फुटेज पुलिस प्रशासन को दे दी गयी, फिर भी लाॅन के मालिक और मैनेजर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखी गयी।
पदाधिकारियों ने डीएम को बताया कि पूरे समारोह के दौरान हर समय और हर मौके पर प्रबंधन मौजूद नहीं होता फिर भी लाॅन मालिक या मैनेजर के खिलाफ मुकदमा करना अनुचित है। यह भी बताया कि अमूमन रात दस बजे के बाद जब बारात घर मालिक या प्रबंधक डीजे बंद करने को कहता है तो भी बारातियों से मतभेद हो जाते हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल और संरक्षक वाईपी सहगल ने बताया कि जिलाधिकारी ने उनकी बात पूरे ध्यान से सुनी और फाहम लाॅन वाले मामले को निरस्त करायेंगे। इसी के साथ डीएम ने रात दस बजे डीजे बंद कराने की बात कही। कहा कि इस मामले में भी वह बारात घर संचालकों को पूरा सहयोग देंगे। जरुरत हुई तो पुलिस की मदद भी दिलायी जाएगी।
आज मिले शिष्टमण्डल में वाईपी सहगल, गोपेश अग्रवाल, अतीत गुप्ता, संजय रत्ता, देवेन्द्र रत्ता, हरीश धवन, शरीफ अहमद, लईक खां आदि मौजूद रहे।