BareillyLive: बारादरी पुलिस ने बजरंग ढाबे के पास तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद की है, एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है, जानकारी के अनुसार मुखबिर ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि कुछ लोग पीलीभीत बाईपास पर बजरंग ढाबे के पास स्मैक की सप्लाई देने के लिए खड़े हैं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को देख तीनों स्मैक तस्कर भागने लगे पुलिस ने पीछा कर तीनों स्मैक तस्करों को धर दबोचा, पकड़े गए युवकों में दो लोग फरीदपुर बेहरा गांव के मुकीम और कौसर हैं, और तीसरा बिथरी चैनपुर के गांव सैधपुर लश्करी गंज का मोहम्मद सुहेल निकला, तलाशी में मुकीम और कौसर के पास 85_85 ग्राम स्मैक और सुहेल के पास 80 ग्राम स्मैक बरामद हुई, इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक कुमार ने बताया कि तीनों स्मैक तस्करों (आरोपितों) के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है, पुलिस पूछताछ पर पता चला कि आरोपित मादक पदार्थों की तस्करी में लंबे समय से लिप्त थे, तीनों मिलकर काम करते थे, उनके मोबाइल खंगाले जा रहे हैं, स्मैक तस्कर जिसको सप्लाई देने पहुंचे थे, उनकी भी तलाश की जा रही है,

बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!