योगमय हुआ बरेली, बोले Barelians- करो योग, रहो निरोग

 बरेली। तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को बरेली जिला योगमय हो गया। शहर समूचे जिले के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने व्यापक स्तर पर आयोजन किये। इस दौरान हजारों लोगों ने योग किया। शहर में मुख्य आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया था। इसके अलावा सेना की 6 माउण्टेन डिवीजन, जाट रेजिमेण्ट सेण्टर, गांधी उद्यान, रामपुर बाग के अग्रसेन पार्क, बरेली कालेज समेत तमाम जगह बड़े स्तर पर योग किया गया।

स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग सुबह नियत समय पर योग अभ्यास करने पहुंचे। इसमें बच्चे, युवा और वृद्ध शामिल रहे। यहां केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक, कमिश्नर पीवी जगनमोहन, डीएम पिंकी जोवल समेत अनेक नेताओं और प्रशासनिक अफसरों ने योगासन किये।

यहां कार्यक्रम आयुष मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया था। जिसका जिम्मा जिला प्रशासन का था। यहां सुबह छह बजे प्राणायाम का अभ्यास कराया गया और सात बजे से योग गुरु ने योगासन कराये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मण्डलायुक्त पीवी जगनमोहन ने कहा कि योग संपूर्ण समस्याओं का हल है। यहां से कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए वैन लगाई गई थी। यहां कार्यक्रम का संचालन डा. अवनीश यादव ने किया।

गांधी उद्यान में विजन रुहेलखंड की ओर से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहां कार्यक्रम डा.प्रमेन्द्र माहेश्वरी के संयोजकत्व में किया गया। यहां बरेलियन्स ने सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक बहोरनलाल मौर्य के साथयोग किया। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डा. दीप्ति भारद्वाज विशिष्ट अतिथि रहीं। योगा ट्रेनर गरिमा गंगवार ने लोगों को योगासन कराये। इस मौके पर बरेली इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। इसके अलाव गंगाशील आयुर्वेदिक कॉलेज कमुआ में 350 लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया।

1300 एनसीसी कैडेट्स ने किया योगाभ्यास

बरेली कॉलेज में 1300 एनसीसी कैडेट्स ने फुटबाल ग्राउंड में एक साथ योगाभ्यास किया। 21वीं यूपी एनसीसी बटालियन ने बरेली कॉलेज में तो 8यूपी गर्ल्स बटालियन ने जीजीआईसी में योगाभ्यास किया। लेफ्टिनेंट डा. वंदना शर्मा के अनुसार करीब 600 गर्ल्स कैडेट्स ने एक साथ जीजीआईसी में योगाभ्यास किया। इसके अलावा रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रोफेसर, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए। आईवीआरआई में भी योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ। इसमें डायरेक्टर डा. आरके सिंह के साथ 500 वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago