international yoga day  बरेली। तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को बरेली जिला योगमय हो गया। शहर समूचे जिले के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने व्यापक स्तर पर आयोजन किये। इस दौरान हजारों लोगों ने योग किया। शहर में मुख्य आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया था। इसके अलावा सेना की 6 माउण्टेन डिवीजन, जाट रेजिमेण्ट सेण्टर, गांधी उद्यान, रामपुर बाग के अग्रसेन पार्क, बरेली कालेज समेत तमाम जगह बड़े स्तर पर योग किया गया।

international yoga dayस्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग सुबह नियत समय पर योग अभ्यास करने पहुंचे। इसमें बच्चे, युवा और वृद्ध शामिल रहे। यहां केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक, कमिश्नर पीवी जगनमोहन, डीएम पिंकी जोवल समेत अनेक नेताओं और प्रशासनिक अफसरों ने योगासन किये।

यहां कार्यक्रम आयुष मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया था। जिसका जिम्मा जिला प्रशासन का था। यहां सुबह छह बजे प्राणायाम का अभ्यास कराया गया और सात बजे से योग गुरु ने योगासन कराये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मण्डलायुक्त पीवी जगनमोहन ने कहा कि योग संपूर्ण समस्याओं का हल है। यहां से कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए वैन लगाई गई थी। यहां कार्यक्रम का संचालन डा. अवनीश यादव ने किया।

गांधी उद्यान में विजन रुहेलखंड की ओर से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहां कार्यक्रम डा.प्रमेन्द्र माहेश्वरी के संयोजकत्व में किया गया। यहां बरेलियन्स ने सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक बहोरनलाल मौर्य के साथयोग किया। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डा. दीप्ति भारद्वाज विशिष्ट अतिथि रहीं। योगा ट्रेनर गरिमा गंगवार ने लोगों को योगासन कराये। इस मौके पर बरेली इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। इसके अलाव गंगाशील आयुर्वेदिक कॉलेज कमुआ में 350 लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया।

1300 एनसीसी कैडेट्स ने किया योगाभ्यास

बरेली कॉलेज में 1300 एनसीसी कैडेट्स ने फुटबाल ग्राउंड में एक साथ योगाभ्यास किया। 21वीं यूपी एनसीसी बटालियन ने बरेली कॉलेज में तो 8यूपी गर्ल्स बटालियन ने जीजीआईसी में योगाभ्यास किया। लेफ्टिनेंट डा. वंदना शर्मा के अनुसार करीब 600 गर्ल्स कैडेट्स ने एक साथ जीजीआईसी में योगाभ्यास किया। इसके अलावा रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रोफेसर, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए। आईवीआरआई में भी योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ। इसमें डायरेक्टर डा. आरके सिंह के साथ 500 वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।

international yoga day

error: Content is protected !!