Categories: Bareilly NewsNews

ट्रिपल तलाक पर SC का फैसला : Bareilly में पीड़ित महिलाओं ने मनायी खुशी, उलेमाओं ने बुलायी बैठक

बरेली। तीन तलाक से आजादी पर बरेली में भी खासी प्रतिक्रिया रही। अपने शहर में भी तलाक पीड़िताओं के हक में लड़ रहीं निदा खान समेत तमाम मुस्लिम महिलाओं ने आज के दिन को मुक्ति दिवस करार दिया है। महिलाओं ने इस कुप्रथा के खात्मे पर मिठाइयां बांटकर खुशियां मनायीं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला बरेली के उलमाओं एवं मुस्लिम समाज के पुरुषों के गले नहीं उतर रहा है। आगे की एकराय बनाने के लिए उलमाओं ने बैठक बुलायी है, जिसमें वे इस फैसले पर चर्चा करेंगे। अलबत्ता वे इस फैसले को मुसलमानों की धार्मिक आजादी में दखल मान रहे हैं।

तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ रही निदा खान अपने शहर की तलाक पीड़िताओं का चेहरा बनी हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि तीन तलाक तो खत्म हो गया, अब हलाला के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी। निदा के अनुसार महिलाओं को इस फैसले से काफी सुकून मिलेगा।

एक अन्य तीन तलाक पीड़िता इंशा खान ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हूं। शौहर ने मुझे शादी के 10 महीने बाद तीन तलाक देकर सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे। ससुराल से निकल निकाल दिया और मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। तलाक को लेकर शहर और ससुरालियों के सामने काफी रोई। उनसे वजह जानने की कोशिश की मगर वह नहीं माने। मुझे तलाक देने से पहले शारीरिक तकलीफ से गुजरना पड़ा। आज जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुझे काफी खुशी हुई है।

शहर काजी मौलाना असजद रजा कादरी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा था। कोर्ट ने अपना फैसला रखा है। अब हम सरकार से अपनी बात रखेंगे।

खानकाहे नियाज़िया के प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी के अनुसार ऐसे मामले उलमा के उपर ही छोड़ देने चाहिए। धर्म से जुड़े मामलों में सरकार और कानून का दखल सही नहीं है। अगर इनका गलत इस्तेमाल हो रहा है तो उसको रोकने के लिए सरकार को जरुर हस्तक्षेप करना चाहिए। आज कोर्ट ने तीन तलाक के मामले में दखल दी है। कल दूसरे मामलों में भी दखल दी जा सकती है। इससे बेचैनी का माहौल बढ़ेगा। यह धार्मिक स्वतंत्रता के ऊपर भी सवालिया निशान है।

समाजवादी पार्टी की महिला नेता डॉ. फरीदा सुल्ताना ने कहा कि तीन तलाक खत्म होने से मुस्लिम महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा। महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण पर रोक लगेगी। तीन तलाक से महिलाओं का शोषण किया जा रहा था। सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य एवं देश हित में है।

केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन और समाजसेवी फरहत नकवी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर तलाक पीड़िताओं को राहत मिली है। अब सरकार को कानून बनाकर तीन तलाक मामले में अपना फैसला देना होगा। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मोहल्ला गढ़िया स्थित आवास पर मिठाइयां बांटीं। बता दें कि फरहत नकवी को भी उनके शौहर ने तलाक दिया था, इसके बाद से ही इस मुहिम में लग गईं। उनका कहना है कि कुरीतियों के खिलाफ जंग जारी रहेगी।

अधिवक्ता मुहम्मद ख़ालिद जीलानी ने कहा कि भारत जैसे विश्व के महान प्रजातंत्र में जहाँ पच्चीस करोड़ मुस्लिम रहते हैं। उनके धार्मिक और अत्यंत निजी मामलों में सरकार या कोर्ट का दख़ल ठीक नहीं।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

4 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago