Categories: Bareilly NewsNews

ट्रिपल तलाक पर SC का फैसला : Bareilly में पीड़ित महिलाओं ने मनायी खुशी, उलेमाओं ने बुलायी बैठक

बरेली। तीन तलाक से आजादी पर बरेली में भी खासी प्रतिक्रिया रही। अपने शहर में भी तलाक पीड़िताओं के हक में लड़ रहीं निदा खान समेत तमाम मुस्लिम महिलाओं ने आज के दिन को मुक्ति दिवस करार दिया है। महिलाओं ने इस कुप्रथा के खात्मे पर मिठाइयां बांटकर खुशियां मनायीं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला बरेली के उलमाओं एवं मुस्लिम समाज के पुरुषों के गले नहीं उतर रहा है। आगे की एकराय बनाने के लिए उलमाओं ने बैठक बुलायी है, जिसमें वे इस फैसले पर चर्चा करेंगे। अलबत्ता वे इस फैसले को मुसलमानों की धार्मिक आजादी में दखल मान रहे हैं।

तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ रही निदा खान अपने शहर की तलाक पीड़िताओं का चेहरा बनी हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि तीन तलाक तो खत्म हो गया, अब हलाला के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी। निदा के अनुसार महिलाओं को इस फैसले से काफी सुकून मिलेगा।

एक अन्य तीन तलाक पीड़िता इंशा खान ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हूं। शौहर ने मुझे शादी के 10 महीने बाद तीन तलाक देकर सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे। ससुराल से निकल निकाल दिया और मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। तलाक को लेकर शहर और ससुरालियों के सामने काफी रोई। उनसे वजह जानने की कोशिश की मगर वह नहीं माने। मुझे तलाक देने से पहले शारीरिक तकलीफ से गुजरना पड़ा। आज जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुझे काफी खुशी हुई है।

शहर काजी मौलाना असजद रजा कादरी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा था। कोर्ट ने अपना फैसला रखा है। अब हम सरकार से अपनी बात रखेंगे।

खानकाहे नियाज़िया के प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी के अनुसार ऐसे मामले उलमा के उपर ही छोड़ देने चाहिए। धर्म से जुड़े मामलों में सरकार और कानून का दखल सही नहीं है। अगर इनका गलत इस्तेमाल हो रहा है तो उसको रोकने के लिए सरकार को जरुर हस्तक्षेप करना चाहिए। आज कोर्ट ने तीन तलाक के मामले में दखल दी है। कल दूसरे मामलों में भी दखल दी जा सकती है। इससे बेचैनी का माहौल बढ़ेगा। यह धार्मिक स्वतंत्रता के ऊपर भी सवालिया निशान है।

समाजवादी पार्टी की महिला नेता डॉ. फरीदा सुल्ताना ने कहा कि तीन तलाक खत्म होने से मुस्लिम महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा। महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण पर रोक लगेगी। तीन तलाक से महिलाओं का शोषण किया जा रहा था। सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य एवं देश हित में है।

केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन और समाजसेवी फरहत नकवी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर तलाक पीड़िताओं को राहत मिली है। अब सरकार को कानून बनाकर तीन तलाक मामले में अपना फैसला देना होगा। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मोहल्ला गढ़िया स्थित आवास पर मिठाइयां बांटीं। बता दें कि फरहत नकवी को भी उनके शौहर ने तलाक दिया था, इसके बाद से ही इस मुहिम में लग गईं। उनका कहना है कि कुरीतियों के खिलाफ जंग जारी रहेगी।

अधिवक्ता मुहम्मद ख़ालिद जीलानी ने कहा कि भारत जैसे विश्व के महान प्रजातंत्र में जहाँ पच्चीस करोड़ मुस्लिम रहते हैं। उनके धार्मिक और अत्यंत निजी मामलों में सरकार या कोर्ट का दख़ल ठीक नहीं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago