#बरेली, #Bareilly_Live, बरेली जिले में बाल श्रम, बरेली, #BareillyLive,

बरेली @BareillyLive. बरेली जिले में बाल श्रम रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत श्रम परिवर्तन अधिकारी ने आज बिशारतगंज में कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने 14 दुकानों पर छापेमारी की तो 24 बाल मजदूर दुकानों पर काम करते मिले। इन बाल मजदूरों को चिन्हित कर दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है।

श्रम परिवर्तन अधिकारी बरेली राकेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर एक जून से 30 जून तक चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपनी टीम के साथ बिशारतगंज, अलीगंज, गैनी, चाड़पुर सहित अनेक स्थानों पर निरीक्षण किया। जहां दुकानों व कारखानों पर बच्चे काम करते पाए गए। कुल 14 दुकानों पर 24 बच्चे चिन्हित किए गए, जिनके दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। दुकानदार बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर जवाब देंगे। गलत पाए जाने पर दुकानदारों के विरुद्ध बाल एवं बालश्रम अधिनियम 1982 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!