बरेली। नैनीताल बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह तड़के दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें उत्तराखंड की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। जिसमें मौके पर ही कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एक सीआईएसफ में दरोगा और एक महिला शामिल हैं। घायल व्यक्ति बैंक में कैशियर है। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
मृतक राहुल जायसवाल के पिता अशोक जायसवाल का कहना है कि उनका बेटा अपने दोस्त संतोष यादव और केशव के साथ नैनीताल घूमने गया था। सुबह 4 बजे बहेड़ी में उनकी कार का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। जिसमे महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है।
उन्होंने बताया कि उनका बेटा राहुल नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और 21 फरवरी को इसी साल उसकी शादी हुई थी। संतोष यादव सुभाष नगर की बीडीए कॉलोनी का रहने वाला था और दिल्ली में सीआईएसफ में दरोगा था। वहीं केशव घायल है वह बैंक में कैशियर है।
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि सुबह तड़के एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, एक घायल है। तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।मृतकों की पहचान राहुल जायसवाल, संतोष सिंह और दीपशिखा यादव के रूप में हुई है। तीनों ही बरेली के रहने वाले हैं
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…