बरेली।निकाय चुनाव से पहले शनिवार को सपा नेता अनिल शर्मा ने समाजवादी पार्टी छोड़ने का एलान करके बरेली की राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है । साथ ही समाजवादी पार्टी पर गम्भीर आरोप लगाकर पार्टी को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।बता दें मेयर का टिकट नही मिलने से नाराज सपा के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने मीडिया के सामने अपने कार्यालय से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की तस्वीरें हटा दिए है साथ ही पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप भी लगया है।
मेयर का टिकट नही मिलने से नाराज
सपा नेता अनिल शर्मा ने पार्टी नेताओं पर धोखा देने का आरोप लगाया।गौरतलव है कि सपा ने निवर्तमान मेयर डॉ आईएस तोमर को अपना प्रित्याशी बनाया है।जबकि 2009 में सपा में शामिल हुए अनिल शर्मा काफी सक्रिय कार्यकर्ता रहें है पिछले निकाय चुनाव में उनकी पत्नी का टिकट यह कहकर काट दिया गया कि आने वाले चुनाव में उन्हें टिकट दिया जायेगा ।एमएलसी में भी उन्हें टिकट नहीं मिल सका .ऐसे में मेयर के चुनाव में टिकट का ना मिलना उनकी नाराज़गी का कारण बना।
कार्यालय से हटाई अखिलेश यादव की तस्वीरें
यूं तो पार्टी हाई कमान से लम्बे समय से नाराज़ चल रहें सपा नेता अनिल शर्मा का गुस्सा कार्यालय से पार्टी वरिष्ट नेताओं निकाय चुनाव में मेयर का टिकट न मिलने से खुलकर सामने आया ।अनिल शर्मा ने पत्रकारो के सामने अपने कार्यालय से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की तस्वीरें हटा दी।
समाजवादी पार्टी लगाए गंभीर आरोप
अनिल शर्मा ने कहा कि पार्टी ने कार्यकर्त्ताओ की अनदेखी करके डॉ आईएस तोमर को मेयर प्रित्याशी बनाया है साथ ही पार्टी पर अवसर वाद का आरोप लगाया ।अब देखना यह है कि अनिल शर्मा के पार्टी छोड़ने से बरेली की राजनीति में जो भूचाल आया है उससे सपा कैसे बचा पाएगी मेयर सीट।