बरेली,बीएड (B.Ed) संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र  जारी,बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022,Bareilly, B.Ed (B.Ed) Joint Entrance Exam Admit Card Released, B.Ed Joint Entrance Exam 2022,@BareillyLive,

BareillyLive. 6 जुलाई को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र शनिवार को जारी कर दिए गए। प्रवेश पत्र में परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश छपे हैं, जिनका अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान पालन करना होगा। प्रवेश परीक्षा 75 जिलों में 6 जुलाई को होगी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 में 6.67 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य भाषा और द्वितीय पाली में दोपहर 2 से 5 बजे तक अभिरुचि परीक्षण एवं विशेष योग्यता की परीक्षा होगी।

प्रवेश पत्र में परीक्षा संबंधी दिशा निर्देशों के अनुसार अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए एक घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद प्रवेश नही दिया जाएगा। प्रवेश पत्र में दिए गए केन्द्र पर ही परीक्षा देनी होगी, केंद्र में कोई बदलाव संभव नहीं होगा। यदि अभ्यर्थी दूसरे केन्द्र पर परीक्षा देता है तो उसका अभ्यर्थन स्वतः निरस्त माना जाएगा। अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र की दो प्रतियां लानी होंगी, इसके साथ फोटो युक्त कोई वैध परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र लाना होगा। इसके अलावा दो अतिरिक्त फोटो भी लाने होंगे। अभ्यर्थी को फोटो लगी हुई हस्ताक्षरित प्रति कक्ष निरीक्षक को देनी होगी।

प्रत्येक गलत उत्तर पर कटेंगे अंक

परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना मना है, उल्लंघन करने पर उसकी परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी। सिर्फ काले डाट पेन लाने की ही अनुमति होगी। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर दो अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तर पर 2 अंक का 1/3 यानी 0.66 अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।

error: Content is protected !!