बरेली, @BareillyLive,बरेली बार एसोसिएशन चुनाव 2023,एडवोकेट संजय कुमार वर्मा ,सचिव पद के लिए नामांकन,

बरेली @BareillyLive. बरेली बार एसोसिएशन चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशियों के नामांकन कराने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को सचिव पद के लिए एडवोकेट संजय कुमार वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ जाकर सचिव पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

एडवोकेट संजय कुमार वर्मा अपराह्न 2 बजे अपने बड़ वकालतखाना स्थित अपने चैम्बर से अपने तमाम समर्थकों के साथ निकले और नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने अधिवक्ताओं की तमाम लम्बित मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर उनके साथ दिनेश सिंह, तस्लीम अंसारी, विजय कुमार, अभिषेक सक्सेना, अजय कुमार निम, नूर आलम, गीता ठाकुर, पारुल शर्मा, रजनी सिंह, पप्पू मौर्य और सुल्तान अंसारी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!