वरिष्ठ अधिवक्ता अमर भारती का दिल्ली में अंतिम संस्कार, वरिष्ठ अधिवक्ता अमर भारती का निधन, बरेली बार एसोसिएशन,

बरेली। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बरेली बार एसोसिएशन के सचिव अमर भारती का अंतिम संस्कार रविवार को नयी दिल्ली में लोधी रोड श्मशान भूमि में कर दिया गया। अंतिम संस्कार उनके परिजनों की मौजूदगी में इलेक्ट्रिक मशीन से किया गया। अमर भारती के अंतिम संस्कार से पूर्व अन्य परिजनों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये उनके अंतिम दर्शन कराये गये। इस दौरान अधिवक्ता के बेटे अमन भारती, भाई डा. अजय भारती, बेटी और मामा आदि ही मौजूद रहे।

बता दें कि शनिवार की शाम बरेली के वरिष्ठ अधिवक्ता अमर भारती का निधन दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हो गया था। वहां कुछ दिनों पहले ही आंत में कैंसर की पुष्टि के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद वह कुछ दिन स्वस्थ रहे लेकिन फिर स्वास्थ्य गिरता ही चला गया।

सोमवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे अधिवक्ता

बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम शर्मा ने अमर भारती को चट्टान के समान मजबूत व्यक्तित्व करार दिया। बताया कि उनकी असमय मृत्यु से दुखी और द्रवित हदय के साथ 27 जुलाई को अधिवक्ता साथी सम्पूर्ण न्यायिक कार्यो से विरत रहेंगे। बार प्रांगण में सोमवार दोपहर 12 बजे शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की है कि शोकसभा में मास्क व दो गज की दूरी के नियम का पालन करते हुए सम्मिलित हों।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

बरेली बार एसोसिएशन के सचिव अमर भारती के निधन पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ महानगर बरेली द्वारा एक शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सभा में 2 मिनट का मौन धारण कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

प्रकोष्ठ के संयोजक अभय भटनागर ने कहा कि बार की राजनीति में अमर भारती जी की लोकप्रियता बेमिसाल थी। उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि उनके विरोधी भी उनकी मृदुभाषिता और मधुर मुस्कान के सामने सारा विरोध भूल जाते थे।

शोकसभा में वक्ताओं ने एडवोकेट अमर भारती के निधन को अधिवक्ताओं के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। शोक सभा में अचिंत द्विवेदी, प्रवीण सक्सेना, संजय मलिक, प्रमोद गौरव, महेश चंद्र ग्वाल, राजीव मिश्रा आदि ने शोक व्यक्त किया।

By vandna

error: Content is protected !!