#बरेली, #BDA, कॉलोनियों में चलाया बुलडोजर,#Bareilly, #BDA bulldozed three illegal colonies,

बरेली @BareillyLive. बीडीए (BDA) के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को बदायूं रोड पर 21 हजार वर्ग मीटर में बन रहीं तीन अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया।

लाल फाटक के पास नत्थू लाल छह हजार वर्ग मीटर में अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। यहां पर सड़क और नाली बनाकर भूखंडों का चिह्नांकन किया जा रहा था। इसी क्षेत्र में वीरेन्द्र सिंह आठ हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण करा रहे थे।

इसके अतिरिक्त एहवरन सिंह सात हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना भूखंडों का चिह्नांकन कर रहे थे। प्रवर्तन दल ने सभी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। प्रवर्तन दल में सहायक अभियंता हरीश चौधरी, लक्ष्मण सिंह रावत और अवर अभियंता रमन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!