बरेली । बुधवार को इस्लामिया इंटर कालेज में मंडलीय स्कूली वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अंडर-19 में मंडल के चारों जिले और अंडर-14 में बरेली और पीलीभीत ने भाग लिया। अंडर-19 के फाइनल में बरेली ने पीलीभीत को 2-0 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा।
अंडर-14 में बरेली और पीलीभीत के बीच ट्रायल किया गया। चयनित खिलाड़ी 24 सितंबर को मिर्जापुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद, खेल प्रभारी शाहिद रजा, नईम अहमद, अनिल अग्निहोत्री, मुशाहिद रजा, फरहान सैफी आदि मौजूद रहे।