#बरेली, श्रीगणेश महोत्सव, गणपति बप्पा,

बरेली @BareillyLive. श्रीगणेश महोत्सव समिति एवं मराठा बुलियन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बरेली के छत्रपति शिवाजी नगर स्थित बाबूराम धर्मशाला में महाराष्ट्रीयन श्रीगणेश महोत्सव में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
महोत्सव की शुभारम्भ भगवान विघ्नहर्ता सिद्धीविनायक श्री गणपति के पूजन एवं वंदना से हुआ। भजन संध्या में भक्तों ने भगवान श्री गणेश, लक्ष्मी, गौरी-पार्वती, शंकर महादेव के गुणगान भजन का आनंद लिया। साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं अयोध्या जन्मभूमि की महिमा का भी आनंद लिया।

बता दें कि इस बार श्रीगणेश महोत्सव में स्थापित गणपति बप्पा की प्रतिमा के साथ अयोध्या श्रीराम मंदिर एवं भगवान श्रीराम की प्रतिमा भी समाहित की गई है। यह विशेष प्रतिमा महाराष्ट्र के सांगली जिले से मंगाई गई है। आज सैकड़ों भक्तों ने बाबूराम धर्मशाला में बप्पा के दर्शन कर एवं पूजन किया।

#बरेली, श्रीगणेश महोत्सव, गणपति बप्पा,

कल 22 सितम्बर को श्रीश्याम संकीर्तन मंडल के भजन गायक मारुति नंदन शर्मा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आज के आयोजन में मुख्य रूप से मनोज रस्तोगी, अनमोल रस्तोगी, मोनी रस्तोगी, गौरीशंकर खंडेलवाल, सुशील बंसल, पिंकी अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, शुभम सक्सेना, दिवाकर आर्य, उमंग शंकरदार, राजेंद्र कश्यप, पवन बाजपेई, मनोज अरोड़ा, राजकुमार राजपूत मौजूद रहे।

error: Content is protected !!