accident

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में नेशनल हाईवे पर राधाकृष्ण मंदिर के पास बरेली से रामपुर की ओर जा रहे बाइक सवार दंपती और बेटी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।

मंगलवार रात 12 बजे जिला रामपुर के कोतवाली मिलक के गांव खाता नगरिया निवासी यासीन (45), पत्नी चमन (40) और बेटी फिरोसिन बाइक से बरेली से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह राधा कृष्ण मंदिर कट से आगे निकले कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना कर दी है। पुलिस के अनुसार तीनों की पास मिले पहचान पत्र से पहचान हुई है।

error: Content is protected !!