Bareilly News

खतरे में बरेली शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार की विधायकी, राज्यपाल ने निर्वाचन आयोग को लिखा!

बरेली। बरेली के शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार की विधायकी खतरे में पड़ गई है। राज्यपाल ने मामला संज्ञान में लेते हुए निर्वाचन आयोग को डॉ. अरुण कुमार की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की सिफारिश की है। इससे पहले एक शिकायत में डॉ. अरुण कुमार के खिलाफ जांच की गई थी। जांच में आरोप सत्य पाए गए और उसके बाद राज्यपाल ने एक्शन लेते हुए कार्यवाही की संस्तुति की है। इसको लेकर एक चैनल का वीडियो वायरल हो रहा है।

बता दें कि डॉ. अरुण कुमार बरेली से बीजेपी के विधायक है। शहर में एक बहुत सहज, सरल और ईमानदार नेता की छवि इन्होंने बनायी हुई है। चैनल न्यूज वन इण्डिया के वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार इस घटना के खुलासे के बाद उनकी इमानदारी का वो मुखौटा उतर गया है।

विधायक अरुण कुमार नगरनिगम अधीनियम कानून के तहत दोषी पाए गए हैं। डॉ. अरुण कुमार ने पद पर रहते हुए बरेली नगर निगम से व्यावसायिक फायदा उठाया है। अरुण कुमार ने सत्ता का फायदा उठाकर, अफसरों से सांठ-गांठ कर अपने पेट्रोल पम्प से डीजल की सरकारी सप्लाई कराई है। जांच में अरुण कुमार दोषी पाए गए हैं।

क्या कहता है नगर निगम कानून ?

नगर निगम कानून अधिनियम 1959 की धारा 25(म) और धारा 25(7) के अनुसार जब कोई व्यक्ति नगर निगम की विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बनता है तो वो विधायक के साथ-साथ नगर निगम का पार्षद भी होता है।

इस कानून के तहत नगर निगम का पार्षद और उसका परिवार ना तो निगम में ठेका ले सकता है और ना ही सरकारी सप्लाई दे सकता है। अगर कोई सदस्य इस कानून के विरुद्ध जाता है तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। बरेली के विधायक अरुण कुमार इस नियम के विरुद्ध गए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष से की गयी शिकायत

BJP विधायक अरुण कुमार ने अपने पेट्रोल पम्प से नगर निगम में सरकारी ठेका लेकर डीजल की सप्लाई करायी। बरेली नगर निगम के पदेन सदस्य बीजेपी विधायक डॉ. अरुण कुमार के इस कारनामे का जब खुलासा हुआ तो विधायक की सदस्य्ता समाप्ति के लिए उन्हीं के साथी पार्षदों और पदेन सदस्यों ने उ.प्र. विधानसभा अध्यक्ष से लिखित रूप में शिकायत की।

विधानसभा अध्यक्ष ने शिकायत पत्र वापस कर दिया क्योंकि इस मामले में उनके पास विधायक पर कार्रवाही का कोई अधिकार नहीं है। इसपर कार्रवाई का अधिकार गवर्नर का है। इसके बाद शिकायत कर्ताओं ने गवर्नर को लिखित शिकायत भेजी। चैनल न्यूज वन इण्डिया के वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार गवर्नर साहब ने मामला चुनाव आयोग के पास पहुंचाया और अरुण कुमार की विधायकी रद्द करने की सिफारिश की। अब मामला आयोग में विचाराधीन है।

विधायक जी ने जानबूझ कर किया कानून का उल्लंघन : विपुल लाला

शिकायतकर्ताओं में से एक पार्षद विपुल लाला ने का कहना है कि विधायक जी ने जानबूझ कर सत्ता का नाजायज फायदा उठाया है। डॉ. अरुण कुमार पहले भी 5 साल विधायक रह चुके हैं। निगम की बैठकों में कई बार शामिल हुए। उन्होंने सदन की कार्यवाही को समझा इसके बावजूद यह कहना कि उन्हें जानकारी नहीं है सरासर झूठ है। जहां तक बात एक महीने सप्लाई की है तो एक दिन किया या एक साल, बराबर है। आप ने जानबूझ कर कानून का उल्लंघन किया है, इसलिए कार्रवाई होनी चाहिए।

एक चैनल से बोले अरुण कुमार- केवल एक महीने ही हमने सप्लाई किया था डीजल

एक चैनल न्यूज वन इण्डिया ने खबर के लिए विधायक डॉ. अरुण कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि कह दो बात नहीं हो सकी। कुछ नहीं है छोड़ो। हालांकि आरोप स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि केवल एक महीने ही हमने डीजल सप्लाई किया था। बाद में उसे बंद करा दिया। बरेली लाइव ने जब इस बारे में विधायक से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उनका फोन ही रिसीव नहीं हुआ।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago