BareillyLive. बरेली शहर में पुलिस प्रशासन ने एक पटाखा व्यापारी के अवैध गोदाम को आज सील कर दिया। गोदाम का कामरान मोइन का बताया जा रहा है। जिस परिसर में यह गोदाम बना था उसका नाम जौहरी कम्युनिकेशन बताया जा रहा है। साथ ही खास बात ये कि इसी बिल्डिंग में जहां ये गोदाम है वहीं बगल के हॉल में एक कोचिंग भी चल रहा था। ऐसे में अगर कोई दुर्घटना होती तो बड़े हादसे में तब्दील हो सकने की पूरी आशंका थी।
बता दें कि हाल ही में एडीजी ने अवैध पटाखों की दुकानों को सील करने की बात कही थी। आज मंगलवार को प्रशासन को सूचना मिली कि मिनी बायपास पर एक पटाखा व्यापारी ने अवैध रूप से पटाखों का स्टॉक किया हुआ है।
सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी तृतीय तेजवीर सिंह, इज्जत नगर थाना प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर गोदाम को किया सील कर दिया। यहां बताते हैं कि बिजली का कनेक्शन भी इसी गोदाम में ही है। इसे भी बड़ी लापरवाही माना जा रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी गोदाम सील कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। मुकदमा दर्ज कर, जो भी कानूनी कार्रवाई होगी की जाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…