BareillyLive. बरेली शहर में पुलिस प्रशासन ने एक पटाखा व्यापारी के अवैध गोदाम को आज सील कर दिया। गोदाम का कामरान मोइन का बताया जा रहा है। जिस परिसर में यह गोदाम बना था उसका नाम जौहरी कम्युनिकेशन बताया जा रहा है। साथ ही खास बात ये कि इसी बिल्डिंग में जहां ये गोदाम है वहीं बगल के हॉल में एक कोचिंग भी चल रहा था। ऐसे में अगर कोई दुर्घटना होती तो बड़े हादसे में तब्दील हो सकने की पूरी आशंका थी।
बता दें कि हाल ही में एडीजी ने अवैध पटाखों की दुकानों को सील करने की बात कही थी। आज मंगलवार को प्रशासन को सूचना मिली कि मिनी बायपास पर एक पटाखा व्यापारी ने अवैध रूप से पटाखों का स्टॉक किया हुआ है।
सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी तृतीय तेजवीर सिंह, इज्जत नगर थाना प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर गोदाम को किया सील कर दिया। यहां बताते हैं कि बिजली का कनेक्शन भी इसी गोदाम में ही है। इसे भी बड़ी लापरवाही माना जा रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी गोदाम सील कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। मुकदमा दर्ज कर, जो भी कानूनी कार्रवाई होगी की जाएगी।