फरीदपुर से अमित तोमर की रिपोर्ट
BareillyLive. फरीदपुर। बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के केसरपुर के पास पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल लेने पहुंचे लखनऊ के बड़े व्यापारी अरविंद द्विवेदी 45 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार अरविन्द द्विवेदी अपने दो साथियों शुभम और विपिन के साथ मुरादाबाद से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में केसरपुर के पास पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल लेने के लिए रुके। पेट्रोल पम्प पर यह कहते हुए कि रात का 10 बज चुका है अब पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस बात को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगी।
बताते हैं कि इस पर व्यापारी ने शिकायत पुस्तिका मांगी और उच्च अधिकारियों से बात करने को कहा। आरोप है कि तभी अचानक गार्ड ने गोली मार दी जिसमें व्यापारी अरविंद द्विवेदी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने व्यापारी के सहयोगियों की मदद से परिजनों को सूचना दे दी है।