बरेली। कुतुबखाना सब्जी मंडी के फड़ विक्रेताओं से फेरी नीति के तहत वसूली का मामला अभी सुलझ नहीं पा रहा है। सोमवार को कुतुब खाना सब्जी मंडी के तमाम फड़ विक्रेता और दुकानदार मेयर से मिलने नगर निगम पहुंचे। वहां सुलह समझौता की बात को लेकर दुकानदार और फड़ विक्रेता आपस में ही भिड़ गए। दोनों की बात सुनकर मेयर ने बाद में समझौता कराने की बात कर बाहर कर दिया।
पिछले महीने कुतुबखाना सब्जी मंडी के फड़ विक्रेताओं से वसूली को लेकर नगर निगम ने ठेके की व्यवस्था की थी। फड़ विक्रेताओं ने शुल्क की दरों को लेकर विरोध कर दिया। वही दुकानदारों ने फड़ वालों की शिकायत पर आपत्ति करते हुए अपनी बात रखी। दुकानदारों का कहना है कि जब दुकानों का किराया नगर निगम को दिया जा रहा है तो ठेकेदार जबरदस्ती वसूली करने का दवाब बना रहे हैं। उधर, फड़ विक्रेताओं का कहना है कि जब दुकानदारों से अतिरिक्त दुकान लगाने के पैसे नहीं लिए जा रहे तो फड़ वालों से अधिक वसूली क्यों हो रही है।
भाजपा पार्षद छंगामल मौर्या ने बताया कि दुकानदार और फड़ वालों को कैसे समझाया गया, लेकिन वह आपस में ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे।
मेयर डॉ.उमेश गौतम ने दोनों पक्ष को सुनकर बाद में समझौता करना का फैसला लिया और दोनों पक्ष को दोबारा फिर से बुलाने पर बैठक करने के लिए कहा है।