बरेली,अटल सेतु , bus accident, road accident,

बरेली। अटल सेतु के पास सिटी सब्जी मंडी के पास अचानक ब्रेक फेल होने से बस डिवाइडर से जा टकराई। बस में सिर्फ चार से पांच सवारी मौजूद थीं। बड़ा हादसा होने से टल गया।

बता दें, बुधवार दोपहर के समय साहिबाबाद डिपो की बस सवारी लेकर रामपुर रोड की ओर जा रही थी। इस दौरान जैसे बस अटल सेतु के पास पहुंची तो उसके ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से बस डिवाइडर में जा टकराई। गनी मत रही कि उस समय बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि बस में सिर्फ चार से पांच सवारी थीं। किसी को भी चोट नहीं आई है।

error: Content is protected !!