BareillyLive : द इंस्टीट्यूशन इंजीनियर्स ऑफ इंडिया की मध्यप्रदेश के जिला जबलपुर में हुई तीन दिवसीय 38 वीं भारतीय इंजीनियरिंग कांफ्रेंस में पूरे देश में बरेली केंद्र को ही सर्वश्रेष्ठ केंद्र चुना गया और उसे बेस्ट सेंटर एवार्ड दिया गया। यह एवार्ड तकनीकि कार्यक्रमों एवं ढांचागत विकास करने के लिये मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और कई अन्य अतिथियों द्वारा एक भव्य समारोह में केंद्र के अध्यक्ष राज गोयल, सचिव प्रदीप माधवार, पूर्व अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, फाउंडर अध्यक्ष सुरेश सुन्दरानी और के.बी. अग्रवाल को प्रदान किया गया। एवार्ड मिलने पर मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई दी।

error: Content is protected !!