BareillyLive : पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आवश्यक वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत आर्ट ऑफ़ लिविंग बरेली चैप्टर द्वारा आगामी एक महीने में 2000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है। अभी कुछ दिनों पहले इसकी शुरुआत हुई उसी क्रम को आगे बढ़ते हुए गांव परधौली, विवियापुर, अटाकायस्थान गाँवों में 400 पेड़ लगाए गए, जिसमें फलदार, औषधीय और छायादार वृक्ष जैसे अमरूद, बेल, नीम, जामुन, आम, गुलमोहर, सहजन, आंवला इत्यादि लगाकर उसकी देखभाल की भी जिम्मेदारी आर्ट ऑफ लिविंग के वालंटियर और शिक्षकों ने ली है।
डिस्ट्रिक्ट टीचर कॉर्डिनेटर अमित कुमार नारनोली के अनुसार आगे भी अन्य गाँव और शहर के अलग अलग पार्कों में पौधा रोपण कार्यक्रम जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के संयोजक की जिम्मेदारी मीडिया कॉर्डिनेटर सौरभ मेहरोत्रा सम्भाल रहे हैं। इस मुहिम में वरिष्ठ शिक्षक पार्थों कुमार, श्वेता कुमार, सारूल, प्रीति, अंकित अग्रवाल, शेफाली, नेहा, स्वाति, निहारिका, रीना, पूजा, खुशी धांध, संदीप, पूनम आदि डी डी सी सदस्यों का योगदान रहा। सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम।
आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता विश्व प्रसिद्ध गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी हैँ जिनकी प्रेरणा से यह नारा सार्थक होता दिखाई दे रहा है। हम अपनी प्रकृति का श्रंगार पेड़ लगाकर करें यही हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही। गाँव प्रधान नरेश पटेल ने भी मौके पर उपस्थित होकर इस कार्य में भाग लिया और अपने पूरे गाँव में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा चलाए जा रहे ऐसे उपयोगी सेवा के लिए धन्यवाद भी दिया। वृक्षारोपण के लिए बरेली वन विभाग का पेड़ उपलब्ध कराने का विशेष सहयोग रहा है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…