#CISCEResult2024, #CISCE ,#Result2024 , #सीआईएससीई ,BAREILLYLIVE,BAREILLYNEWS,BAREILLY,

बरेली। ‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स’ (सीआईएससीई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के सोमवार को सुबह घोषित नतीजों से छात्रों में ख़ुशी की लहर छा गयी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने अपनी सफलता के पीछे स्कूल और परिवार का हाथ बताया। उन्होंने बताया कि स्कूल के टीचर्स का सही मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग से वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। 

इस दौरान 95 फीसदी अंक लाने वाली छात्रा वैष्णवी सक्सेना ने बताया कि परीक्षा के दौरान उसके स्कूल के शिक्षकों ने उसका सही मार्गदर्शन किया उसके मम्मी और पापा का भी पूरा सहयोग। जिस कारण वह 95 फीसदी अंक लाने में सफल रही। आगे भी वह इसी तरह पढ़ाई करती रहेगी। हमें खुद पर भरोसा रखना चाहिए। 

उन्होंने बताया वह डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं। हार्टमैन कालेज के ही प्रबंन्य गर्ग ने बताया उनके नंबर से वह संतुष्ट हैं। नीट की तैयारी करेंगे। बच्चों को आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। कभी भी अपने आप को कम नहीं समझना चाहिए। इस दौरान बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मिठा किया।

error: Content is protected !!