इस बीच कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शुरुआत में टॉप रैंक के विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है। इसलिए मुश्किल से ही कोई छात्र प्रवेश से बाहर होगा। कालेज के प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा ने छात्र-छात्राओं से निर्धारित दो दिन में अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराने को कहा है।
बीए (BA) – बीए की 1840 सीट के लिए सामान्य वर्ग की मेरिट 76.50, ओबीसी की 72.56, एससी की 65.90 और एसटी की 44.60 रही। एससी गर्ल्स का कट ऑफ 65.90 और गर्ल्स एसटी वर्ग का कट ऑफ 44.60 रहा।
बीएससी बायो ग्रुप (BSc-Bio) – बीएससी बायो ग्रुप की 720 सीट पर प्रवेश के लिए पहली मेरिट में कट ऑफ 100.58 है। सामान्य वर्ग का कट ऑफ 81.91, ओबीसी के लिए 78.17, एससी के लिए 71.10 और एसटी के लिए 57.80 है। बालिका वर्ग में ओबीसी की मेरिट 78.24 पहुंची।
बीएससी मैथ ग्रुप (BSc-Math) -बीएससी मैथ की 880 सीटों के लिए कट ऑफ 103.76 अंक पहुंचा। सामान्य वर्ग की मेरिट 86.55, ओबीसी 82.74, एससी 73.39 और एसटी की 56.22 अंक है। जबकि गर्ल्स ओबीसी का कट ऑफ 82.74, एससी का 73.80 है।
बीकॉम (B.Com) – बीकॉम की 1040 सीट पर प्रवेश के लिए अधिकतम मेरिट 98.76 अंक तक पहुंची। सामान्य वर्ग का कट ऑफ 74.84, ओबीसी का 66.37, एससी का 53.64 और एसटी का 50.40 है। बालिका वर्ग में एसटी का कट ऑफ 66.94 है।
बीकॉम ऑनर्स (B.Com-Hon)– बीकॉम ऑनर्स की 160 सीट पर प्रवेश की अधिकतम मेरिट 97.75 रही है। सामान्य वर्ग का कट ऑफ 81.09, ओबीसी वर्ग का 72.09, एससी का 54.34, एसटी का 66.94 रहा।
बीबीए – (BBA)- बीबीए की 240 सीट पर अधिकतम मेरिट 96.59 रही है। सामान्य वर्ग का कट ऑफ 72.25, ओबीसी का 65.82, एससी का 43.82 रहा। ओबीसी गर्ल्स का कट ऑफ 66.32 और एससी गर्ल्स का 48.86 रहा।
बीसीए (BCA) – बीसीए की 160 सीट पर अधिकतम मेरिट 94.18 तक पहुंच गई। सामान्य वर्ग का कट ऑफ 77.51, ओबीसी का 71.82, एससी का 60.94 और एसटी का 72.45 है।
मेरिट के बाद बरेली कॉलेज ने अपना प्रवेश शेड्यूल भी बदला है। इसी के मुताबिक विद्यार्थी कक्षों में जाकर प्रवेश कराएंगे।
विद्यार्थी जब प्रवेश के लिए कॉलेज आएं, तो दसवीं और इंटर की मार्कशीट, टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी के साथ मूल दस्तावेज भी लाएं। अगर एनसीसी, खेल, एनएसएस का विकल्प आवेदन में चुना था, तो इसके भी मूल प्रमाण पत्र लेकर आएं। चार पासपोर्ट साइज फोटो भी लाएं।
बीए प्रथम वर्ष -4 अगस्त : रैंक, एक से 4601पांच अगस्त : रैंक, 461 से 9201 छात्रों के प्रवेश सैन्य अध्ययन विभाग में होंगे। जबकि छात्रओं के प्रवेश ललित कला विभाग में।
बीएससी प्रथम वर्ष बायो ग्रुप -4 अगस्त : रैंक एक से 3001पांच अगस्त : रैंक 301 से 600 1आठ अगस्त : रैंक 601 से 720 तक प्रवेश वनस्पति विभाग में होंगे।
बीकाम प्रथम वर्ष -4 अगस्त : रैंक, एक से 3001पांच अगस्त : रैंक, 301 से 6001आठ अगस्त : रैंक, 601 से 10401 प्रवेश वाणिज्य विभाग में होंगे।
बीकॉम आनर्स प्रवेश – 4 अगस्त : रैंक एक से 100 तक 1पांच अगस्त : रैंक 101 से 160
बीबीए के प्रवेश -4 अगस्त : रैंक एक से 120 1पांच अगस्त : रैंक 121 से 2401 प्रवेश बीबीए विभाग में होंगे।
बीसीए के प्रवेश – 4 अगस्त : रैंक एक से 1001, पांच अगस्त : रैंक 101 से 1601 प्रवेश बीसीए विभाग में होंगे।
बीए प्रथम वर्ष प्रवेश – 4 अगस्त : रैंक 921 से 13811पांच अगस्त : रैंक 1382 से 18401 छात्रों के प्रवेश नया परीक्षा भवन प्रथम तल पर, जबकि छात्रओं के प्रवेश पुराने परीक्षा नियंत्रण कक्ष में होंगे।
बीएससी प्रथम वर्ष मैथ ग्रुप -4 अगस्त : रैंक एक से 3001पांच अगस्त : रैंक 301 से 6001आठ अगस्त : रैंक 601 से 8801 प्रवेश रसायन विभाग में होंगे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…