May 14, 2024

The Voice of Bareilly

बरेली : कमिश्नर ने दिया उद्यमियों की समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन

@BareillyLive, मंडलायुक्त बरेली सेल्वा कुमारी जे, उद्यमियों की समस्या के समाधान, बरेली, BareillyNews,

BareillyLive. मंडलायुक्त बरेली सेल्वा कुमारी जे ने उद्यमियों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनके स्तर से हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश एवं रोज़गार प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत गठित स्वीकृति समिति एवं उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति 2017 के अंतर्गत गठित स्वीकृति समिति की बैठक नियमित रूप से की जाएगी।

मंडलायुक्त कमिश्नरी सभागार में इन स्वीकृति समितियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। मंडलायुक्त ने कहा कि निवेश पोर्टल पर यदि किसी प्रकार की दिक़्क़त आ रही है तो उसके लिए तत्काल पत्राचार किया जाए। किसी भी उद्यमी को ऑनलाइन प्रपत्र अपलोड करने में समस्या आ रही है तो उसके लिए मंडल स्तर पर नोडल अधिकारी ऋषि रंजन गोयल से सम्पर्क कर समाधान कराएं।

औद्योगिक विकास से रोज़गार सृजन के अवसर

मंडलायुक्त ने कहा कि सब्सिडी तथा अन्य प्रकार की अनुमन्य छूट आदि से जुड़े उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों के समाधान के लिए वह नियमित रूप से स्वीकृति समिति की बैठक करेंगी। इसके अतिरिक्त प्रकरणों के समाधान के लिए भी समीक्षा करेंगी। औद्योगिक विकास से रोज़गार सृजन के अवसर उत्पन्न हो रहे हैं।

मंडलायुक्त ने कहा कि बरेली मंडल में उद्योग और व्यवसाय के लिए उपयुक्त वातावरण को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की प्रोत्साहन योजनाओं से जोड़कर और अधिक सकारात्मक बनाने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में उद्यमियों ने अपने अपने सुझाव भी रखे। बैठक में संयुक्त आयुक्त, उद्यमिता विकास ऋषि रंजन गोयल, सभी जनपदों के सम्बंधित अधिकारी तथा उद्यमी उपस्थित रहे।