BareillyLive. मंडलायुक्त बरेली सेल्वा कुमारी जे ने स्मार्ट सिटी बरेली में हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि स्मार्ट सिटी की सड़कों पर जलभराव नहीं होना चाहिए। अगर हुआ तो गुणवत्ता से समझौता माना जाएगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों में किसी भी स्तर पर कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। मानक के अनुसार गुणवत्ता नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को वे स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर रही थीं।
मंडलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में विशेष रूप से पौधरोपण का ध्यान रखा जाए। सड़कों के किनारे और अन्य निर्माण स्थलों पर पौधे रोपे जाएं और हरियाली बनाए रखने पर ध्यान दिया जाए।
बैठक में अफसरों ने उन्हें बताया कि संजय कम्युनिटी परिसर के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य जुलाई के अंत तक इसे पूर्ण कर लिया जाएगा। अफसरों ने बताया कि यह एक आईकॉनिक प्रोजेक्ट है जो बरेली के लिए महत्वपूर्ण होगा और बरेली की पहचान बनेगा। मंडलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनाई जा रही सड़कों के निर्माण में जल निगम से समन्वय अवश्य बनाए रखा जाए।
स्मार्ट सिटी परियोजना, बरेली की रैंकिंग में अपेक्षाकृत सुधार हुआ है। बरेली हाट, जीआईसी ऑडिटोरियम, संजय कम्युनिटी परिसर और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसे प्रोजेक्ट्स बरेली को नई पहचान देने में सक्षम होंगे।
उन्होंने कहा कि सीवर आदि का कार्य सड़कों के निर्माण में बाधा न बने इसके लिए पूरी तैयारी की जाए। स्मार्ट सिटी परियोजना कई विभागों के कार्य के साथ ही चल रही है, ऐसे में सभी संबंधित विभागों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखना होगा। बैठक में मुख्य अभियंता भूपेश कुमार, पर नगर आयुक्त आदि अफसर मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…