BareillyLive. मंडलायुक्त बरेली सेल्वा कुमारी जे ने स्मार्ट सिटी बरेली में हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि स्मार्ट सिटी की सड़कों पर जलभराव नहीं होना चाहिए। अगर हुआ तो गुणवत्ता से समझौता माना जाएगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों में किसी भी स्तर पर कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। मानक के अनुसार गुणवत्ता नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को वे स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर रही थीं।
मंडलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में विशेष रूप से पौधरोपण का ध्यान रखा जाए। सड़कों के किनारे और अन्य निर्माण स्थलों पर पौधे रोपे जाएं और हरियाली बनाए रखने पर ध्यान दिया जाए।
बैठक में अफसरों ने उन्हें बताया कि संजय कम्युनिटी परिसर के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य जुलाई के अंत तक इसे पूर्ण कर लिया जाएगा। अफसरों ने बताया कि यह एक आईकॉनिक प्रोजेक्ट है जो बरेली के लिए महत्वपूर्ण होगा और बरेली की पहचान बनेगा। मंडलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनाई जा रही सड़कों के निर्माण में जल निगम से समन्वय अवश्य बनाए रखा जाए।
स्मार्ट सिटी परियोजना, बरेली की रैंकिंग में अपेक्षाकृत सुधार हुआ है। बरेली हाट, जीआईसी ऑडिटोरियम, संजय कम्युनिटी परिसर और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसे प्रोजेक्ट्स बरेली को नई पहचान देने में सक्षम होंगे।
उन्होंने कहा कि सीवर आदि का कार्य सड़कों के निर्माण में बाधा न बने इसके लिए पूरी तैयारी की जाए। स्मार्ट सिटी परियोजना कई विभागों के कार्य के साथ ही चल रही है, ऐसे में सभी संबंधित विभागों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखना होगा। बैठक में मुख्य अभियंता भूपेश कुमार, पर नगर आयुक्त आदि अफसर मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…