बरेली। कांग्रेस के अल्पसंख्य प्रकोष्ठ ने आज एक सभा कर युवाओं से कांग्रेस के साथ जुड़ने की अपील की। कहा कि सभी जाति धर्म के नौजवानों ने संकल्प लेकर देश को अंग्रेजों से मुक्त कराया था। अब लड़ाई साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ है। इन ताकतों से देश को आजाद कराने के लिए भी नौजवानों को भूमिका निभानी होगी। यह बात सभा को सम्बोध्ति करते हुए जिलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय ने ने कहीं।
उन्होने कहा कि सम्प्रदायिक ताकतों से देश को आज़ाद करने की लड़ाई में भी नौजवानो का सक्रिय सहयोग चाहिए, ताकि देश में अमन चैन, रोज़गार और आपसी भाईचारा स्थापित हो।
अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष सैय्यद समीर शाहिद ने अल्पसंख्यक समाज को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर विकास परक भारत के निर्माण पर ज़ोर दिया। शाहिद ने कहा कि वर्तमान माहौल में देश का अल्पसंख्यक समाज अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है और उपेक्षित समझ रहा है जिसको इस स्थिति से उबासे के लिए सिर्फ काँग्रेस पार्टी ही चिंतित है बाकी दल सिर्फ तमाशाई की भूमिका में ही हैं।
सभा की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष सुदेश शर्मा एडवोकेट ने किया संचालन नगर अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने किया। इसके अलावा मोहित गुप्ता, दयाराम मौर्या, गुड्डू मलिक, विष्णु अवतार गुप्ता, अजीत पाल सिंह, नुसरत भाई, अब्दुल रऊफ, हरीशंकर गुप्ता, डॉ अतीक अब्बासी, असल खान, आदि ने भी विचार व्यक्त किये। सभा में वारिष्ठ समाजसेवी हरी कृष्ण गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।