बरेली @BareillyLive. पाल क्षत्रिय सेवा समिति बरेली के तत्वावधान में शास्त्री नगर स्थित पाल छात्रावास में नवनिर्मित दो कमरों का उद्घाटन एवं लोकार्पण वित्त अधिकारी एन.पी.एस. बघेल एवं एडवोकेट गेंदनलाल बघेल ने सोमवार को किया। इस अवसर पर महेन्द्र गायत्री अस्पताल के डॉ महेंद्र गंगवार एवं डॉ अमित बघेल की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एनपीएस बघेल ने पाल समाज की उन्नति के लिए एवं बच्चों की शिक्षा की ओर सभी का ध्यान दिलाया। डॉ० महेंद्र गंगवार ने संस्था की सुव्यवस्थित कार्य प्रणाली देखकर पदाधिकारियों को बधाई दी। डॉ० अमित बघेल ने सुझाव दिया कि छात्रावास में एक लाइब्रेरी की स्थापना कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु समाज के छात्रों को साधन व अवसर उपलब्ध कराया जाए।
समिति के संरक्षक शिवनाथ पाल ने कहा की आज इस छात्रावास से कई छात्रों ने अपने जीवन को एक नई राह दी है। आशा है की गरीब दूर-दराज क्षेत्र के रहने वाले छात्र यहां आकर अपनी पढ़ाई को सुचार रूप से आगे बढ़कर राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में रमेश बघेल, नारायण सिंह पाल, रामपाल सिंह, झाझन लाल पाल, दुर्गा प्रसाद पाल, संगीता पाल, अनीता पाल, मंगलेश पाल एवं पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सी० बी० शास्त्री ने किया। कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक कुमार पाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।