बरेली, मौलाना तौक़ीर पर FIR दर्ज कराने की मांग, मुस्लिम युवकों को भड़काने का आरोप,पण्डित सुशील पाठक,

BareillyLive. इस्लामिया कॉलेज मैदान में बीती 19 जून को नूपुर शर्मा के खिलाफ हुए प्रदर्शन में मौलाना तौक़ीर के भाषण को आपत्तिजनक बताते हुए पंडित सुशील पाठक ने मौलाना तौक़ीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

पंडित सुशील पाठक ने आज पुलिस अपर महानिदेशक से मिलकर यह मांग की। अपने प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा है कि 19 जून को इस्लामियां कालेज के मैदान में मौलाना तौक़ीर रज़ा खान ने जनसभा सम्बोधित करते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी की हिन्दू होने की खुले मंच से हंसी उड़ायी। उन्होंने प्रधानमंत्री को कलमा पढ़ने की सलाह भी दी। प्रधानमंत्री के अपमान से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं।

इसके अलावा सुशील पाठक ने कहा है कि मौलाना तौक़ीर रजा ने धमकी देकर हिन्दुओं को ट्रेन जलाने बाला बताया। कहा कि मुस्लिमों की बातें इसलिए नहीं सुनी जातीं क्योंकि हम ट्रेन नहीं जलाते। इसका मतलब है कि मौलाना मुस्लिम युवकों को ट्रेन जलाने के लिए उकसाने का काम कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि मौलाना ने हमारे देश की चुनी हुई सरकार और देश के संविधान पर अविश्वास जताते हुए उसका अपमान किया है। मौलाना ने कहा था कि हम अपना ज्ञापन यूएनओ मे देंगे इसका मतलब है कि वह हमारे संविधान और सरकार मे आस्था नही रखते है और भी कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की जिससे हमारी धार्मिक ब सामाजिक भावनाएं आहत हुई हैं। उक्त बयान देशद्रोही की श्रेणी में भी आता है, जिसके लिए उचित किया जाना अवश्यक है।

पण्डित सुशील पाठक ने मौलाना तौकीर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!