BareillyLive. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज बरेली ज़िला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। वहां पर बाहर बैठे मिले एक बुजुर्ग रोगी से उसका हाल चाल पूछा। उसके लिए स्ट्रेचर मंगवा कर स्वयं उसे इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती करवाने के लिए भिजवाया। कहा कि इस रोगी की सबसे पहले स्पंजिंग की जाए उसके बाद उपयुक्त एवं समुचित इलाज किया जाए। वह रोगी एक्सरे रूम के पास बैठा मिला था। मंत्री इसके बाद नर्सिंग स्टेशन गए और वहां पर ड्यूटी चार्ट देखा।
इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने इमरजेन्सी के पुरुष एवं महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया और वहां पर भर्ती रोगियों का हाल चाल पूछा। पूछा कि इलाज की उचित व्यवस्था है या नहीं। वहां पर कई रोगियों ने उनसे अपनी बात भी कही। इसके बाद उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत माननीय उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में चिकित्सा की उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में व्यापक सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला अस्पताल के बाद उप मुख्यमंत्री चौपला के पास स्थित पुलिस अस्पताल पहुंचे। वहाँ उन्हें कर्मचारी उपस्थित नहीं मिले। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो कर्मचारी उपस्थित नहीं हैं और यदि अन्यत्र ड्यूटी पर हैं, उनसे तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करें। यदि बिना किसी ड्यूटी के अनुपस्थित हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार तत्काल कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…