Categories: Bareilly News

अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट कांक्लेव में बरेली विकास प्राधिकरण ने लगाया स्टॉल, ग्रेटर बरेली का प्लान मुख्यमंत्री को आया पसंद

BareillyLive: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय नेशनल अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट कांक्लेव में ग्रेटर बरेली का प्लान छाया रहा। बरेली विकास प्राधिकरण के स्टाल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जायजा लिया। प्राधिकरण के वीसी जोगेंद्र सिंह ने पर्यटन अर्थव्यवस्था और विकास को बढ़ावा देने वाले प्लान के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया। उन्होंने कहा कि बरेली विकास प्राधिकरण ने एक साल में 520 करोड़ का फिक्स डिपाजिट कराया है। उसको सुनकर मुख्यमंत्री भी खुश हुए। ग्रेटर बरेली के प्लान में धार्मिक महत्व को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार की अपार संभावनाओं का खाका तैयार किया गया है। प्लान में ओडीओपी एक जिला एक उत्पाद में जरी जरदोजी और मेंथा को शामिल किया गया है। एक जिला एक उत्पाद को विश्व स्तर पर ले जाने के लिए उद्योगों को विकसित करने की शानदार व्यवस्था की गई है। दूसरे राज्यों और देशों से ब्रांडिंग करने के साथ उद्योगपतियों को शहर में इन्वेस्ट करने की कार्य योजना तैयार की गई है। प्राधिकरण की योजना है कि बरेली के जरी, जरदोजी, मेंथा और मांझा विश्व पटल पर अपनी चमक बिखेरे।

डेढ़ साल में 200 अवैध कालोनियों पर चलाया बुलडोजर

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया कि डेढ़ साल में प्राधिकरण ने 2800 आवासीय व्यावसायिक संपत्तियों का आवंटन किया है। प्राधिकरण ने बरेली शहर को आने वाले सभी मुख्य मार्गों का फोरलेन, सिक्स लेन चौड़ीकरण किया है इसके अलावा करीब 200 अवैध निर्माण और अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चला कर उनका धवस्तीकरण किया गया है।

35000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित हो रही रामायण वाटिका

बरेली विकास प्राधिकरण ग्रीन रामायण की संकल्पना को साकार करते हुए 35000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में रामायण वाटिका को विकसित किया जा रहा है। भगवान राम के जीवन से जुड़े स्थानों वनस्पतियों को एक ही स्थान पर संकलित किया जा रहा है। इसके अलावा बरेली के चार प्रमुख मार्गों में राम, लक्ष्मण भरत और हनुमान के नाम से भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण भी किया जा रहा है। 240 हेक्टेयर जमीन आपसी सहमति के आधार पर बरेली विकास प्राधिकरण ने खरीद कर विकास को रफ्तार दी है।

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक बनेगा नाथ नगरी कारीडोर

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नाथ नगरी कारिडोर की शुरुआत महाभारत कालीन आंवला के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण से किया जायेगा। इसके अलावा जिले के सभी सात नाथ मंदिर धोपेश्वर नाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, अलखनाथ, त्रिवटीनाथ मंदिर और पशुपतिनाथ, वनखंडी नाथ मंदिर को कारिडोर से जोड़ा जायेगा। शिव मंदिरों की आभा और सौंदर्यकरण के साथ उनके ऐतिहासिक धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।

पांच कंपनियों ने बनाई रिवरफ्रंट और प्रारंभिक डेवलपमेंट रिपोर्ट

पांच कंपनियों को बरेली की दो बड़ी नदी रामगंगा और नकटिया को जोड़ने वाले करीब 10 किलोमीटर के रिवरफ्रंट को बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा प्लान में पर्यटन अतिथि सत्कार को बढ़ावा देने के साथ ही चिकित्सा, आवासीय, विकास औद्योगिक और विरासत को सहेजने के अलावा सफर को आसान करने के लिए मेट्रो की भी व्यवस्था की गई है। सारी रिपोर्ट तैयार हो गई है। 2027 तक शहर की आबादी करीब 35 लाख होगी। उसके हिसाब से ही विकास का नया खाका तैयार किया गया है।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago