Bareilly News

बरेलीः ध्यान किया, पेड़ लगाये और भजनों पर झूमकर मनाया श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिन

बरेली @BareillyLive. बरेली में आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर शिष्यों ने उनका 68वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सुदर्शन क्रिया कर ध्यान किया। फिर रक्तदान और वृक्षारोपण कर प्रकृतिका आभार जताया। शाम को भजन संध्या कर ईश्वर नाम संकीर्तन भी किया। श्रीश्री का जन्मदिवस 13 मई को मनाया जाता है।

जन्मदिन समारोह मुख्य आकर्षण बेंगलुरु आश्रम से आए सुमेर संध्या के गायक गगन राठौर का सत्संग रहा। यह सुमेर संध्या एग्जीक्यूटिव क्लब में आयोजित की गयी। इसका शुभारम्भ गुरु पूजा के साथ पंडित श्वेता कुनार, ममता दीक्षित, प्रीति नुनियाल, नीता मुना, अमित नारनोली, शमा गुप्ता, पूजा नारनौली, नीरा चोपड़ा ने किया।

उसके बाद गगन राठौर ने गणेश वंदना से सत्संग की प्रारम्भ किया और धीरे-धीरे भजनों की स्वरलहरियों के बीच गुरुभक्ति की रसधार में भक्त बहकर निहाल हो गये।

भजन गणेश ओम, शिवशंकरा, नारायण-नारायण पर भक्तगण झूम उठे। इसके बाद राम-राम जाप करते-करते भक्तों की आंखें स्वतः ही बंद होने लगीं। इसी समय उपस्थित लोगों को श्रीश्री रविशंकर के आवाज में ध्यान का भी अनुभव कराया गया। भजन गायक का साथ दिया शिक्षिका पारुल चंद्रा और सारुल चंद्रा ने। इसी बीच पहुंचे बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम ने भी कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की। वह भी भजनों की धुनों पर भक्तों के साथ जमकर थिरके। उन्हें इस अवसर ऑर्ट आफ लिविंग के सदस्यों ने श्रीमद्भगवत गीता और सनातन यात्रा के संस्थापक-सम्पादक विशाल गुप्ता ने ‘सनातन यात्रा’ पत्रिका की प्रति भेंट की। कार्यक्रम का अयोजन ऑर्ट आफ लिविंग के स्टेट कोआर्डिनेटर पार्थो कुनार के निर्देशन में किया गया था।

उत्तर प्रदेश के अपेक्स सदस्य सुनीत मूना और बरेली के जिला टीचर कोऑर्डिनेटर अमित ने आर्ट आफ लिविंग के आगे के कोर्सेज की जानकारी दी। इसके बाद सब लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिटी की सदस्य खुशी, राजेश, संदीप आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

बता दें कि आर्ट ऑफ लिविंग के तहत श्रीश्री के अवतरण दिवस समारोह का शुभारम्भ 12 मई को वृक्षारोपण कि साथ किया गया। इस दिन बरेली के विभिन्न स्थानों पर “सांसे हो रही काम, आओ पेड़ लगाए हम“ के नारे के साथ आर्ट ऑफ लिविंग के वालंटियर्स ने पौधे रोपे। ये वृक्षारोपण सनसिटी विस्तार, महानगर, सुरेश शर्मा नगर, भैरवनाथ पुरम आदि क्षेत्रों में किया गया। इसमें वन विभाग द्वारा वृक्षों के पौधे उपलब्ध कराकर सहयोग किया गया।

13 मईकी सुबह आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस कोर्स किए हुए लोगों के लिए सुदर्शन क्रिया का अनुभव डीडीपुरम के अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, ग्रीन पार्क और रामपुर गार्डन में कराया गया। इसके पश्चात आईएमए के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन कर आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षकों, वालंटियर्स ने 21 यूनिट रक्तदान किया। इस शिविर का संचालन संदीप अरोड़ा ने किया।

इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर पार्थो कुनार, गोपाल शरण, सौरभ मेहरोत्रा, सौरव वैश्य, रीना अग्रवाल, शेफाली, पारुल, सारुल, अवधेश शर्मा, अपर्णा, अंजुल, नेहा, अंकित आदि का विशेष सहयोग रहा। सत्संग में बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम, प्रमुख उद्यमी दिनेश गोयल, उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, डॉ. अशोक वैश्य, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. राजेश शर्मा, आलोक कोहरवाल, विशेष कुमार समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago