#Bareilly, devotees Celebrated Sri Sri Ravi Shankar's birthday, #artofliving, #srisriravishankar, #बरेली, श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिन, आर्ट ऑफ लिविंग ,

बरेली @BareillyLive. बरेली में आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर शिष्यों ने उनका 68वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सुदर्शन क्रिया कर ध्यान किया। फिर रक्तदान और वृक्षारोपण कर प्रकृतिका आभार जताया। शाम को भजन संध्या कर ईश्वर नाम संकीर्तन भी किया। श्रीश्री का जन्मदिवस 13 मई को मनाया जाता है।

जन्मदिन समारोह मुख्य आकर्षण बेंगलुरु आश्रम से आए सुमेर संध्या के गायक गगन राठौर का सत्संग रहा। यह सुमेर संध्या एग्जीक्यूटिव क्लब में आयोजित की गयी। इसका शुभारम्भ गुरु पूजा के साथ पंडित श्वेता कुनार, ममता दीक्षित, प्रीति नुनियाल, नीता मुना, अमित नारनोली, शमा गुप्ता, पूजा नारनौली, नीरा चोपड़ा ने किया।

#Bareilly, devotees Celebrated Sri Sri Ravi Shankar's birthday, #artofliving, #srisriravishankar, #बरेली, श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिन, आर्ट ऑफ लिविंग ,

उसके बाद गगन राठौर ने गणेश वंदना से सत्संग की प्रारम्भ किया और धीरे-धीरे भजनों की स्वरलहरियों के बीच गुरुभक्ति की रसधार में भक्त बहकर निहाल हो गये।

#Bareilly, devotees Celebrated Sri Sri Ravi Shankar's birthday, #artofliving, #srisriravishankar, #बरेली, श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिन, आर्ट ऑफ लिविंग ,

भजन गणेश ओम, शिवशंकरा, नारायण-नारायण पर भक्तगण झूम उठे। इसके बाद राम-राम जाप करते-करते भक्तों की आंखें स्वतः ही बंद होने लगीं। इसी समय उपस्थित लोगों को श्रीश्री रविशंकर के आवाज में ध्यान का भी अनुभव कराया गया। भजन गायक का साथ दिया शिक्षिका पारुल चंद्रा और सारुल चंद्रा ने। इसी बीच पहुंचे बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम ने भी कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की। वह भी भजनों की धुनों पर भक्तों के साथ जमकर थिरके। उन्हें इस अवसर ऑर्ट आफ लिविंग के सदस्यों ने श्रीमद्भगवत गीता और सनातन यात्रा के संस्थापक-सम्पादक विशाल गुप्ता ने ‘सनातन यात्रा’ पत्रिका की प्रति भेंट की। कार्यक्रम का अयोजन ऑर्ट आफ लिविंग के स्टेट कोआर्डिनेटर पार्थो कुनार के निर्देशन में किया गया था।

उत्तर प्रदेश के अपेक्स सदस्य सुनीत मूना और बरेली के जिला टीचर कोऑर्डिनेटर अमित ने आर्ट आफ लिविंग के आगे के कोर्सेज की जानकारी दी। इसके बाद सब लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिटी की सदस्य खुशी, राजेश, संदीप आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

बता दें कि आर्ट ऑफ लिविंग के तहत श्रीश्री के अवतरण दिवस समारोह का शुभारम्भ 12 मई को वृक्षारोपण कि साथ किया गया। इस दिन बरेली के विभिन्न स्थानों पर “सांसे हो रही काम, आओ पेड़ लगाए हम“ के नारे के साथ आर्ट ऑफ लिविंग के वालंटियर्स ने पौधे रोपे। ये वृक्षारोपण सनसिटी विस्तार, महानगर, सुरेश शर्मा नगर, भैरवनाथ पुरम आदि क्षेत्रों में किया गया। इसमें वन विभाग द्वारा वृक्षों के पौधे उपलब्ध कराकर सहयोग किया गया।

#Bareilly, devotees Celebrated Sri Sri Ravi Shankar's birthday, #artofliving, #srisriravishankar, #बरेली, श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिन, आर्ट ऑफ लिविंग ,

13 मईकी सुबह आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस कोर्स किए हुए लोगों के लिए सुदर्शन क्रिया का अनुभव डीडीपुरम के अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, ग्रीन पार्क और रामपुर गार्डन में कराया गया। इसके पश्चात आईएमए के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन कर आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षकों, वालंटियर्स ने 21 यूनिट रक्तदान किया। इस शिविर का संचालन संदीप अरोड़ा ने किया।

इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर पार्थो कुनार, गोपाल शरण, सौरभ मेहरोत्रा, सौरव वैश्य, रीना अग्रवाल, शेफाली, पारुल, सारुल, अवधेश शर्मा, अपर्णा, अंजुल, नेहा, अंकित आदि का विशेष सहयोग रहा। सत्संग में बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम, प्रमुख उद्यमी दिनेश गोयल, उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, डॉ. अशोक वैश्य, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. राजेश शर्मा, आलोक कोहरवाल, विशेष कुमार समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!