BareillyLive, बरेली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली,

BareillyLive. बरेली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के सचिव न्यायाधीश सत्येंद्र सिंह वर्मा ने गुरुवार 16 जून को जिला जेल का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश और जनपद न्यायाधीश रेणु अग्रवाल के निर्देशन में किया गया।

इस दौरान सचिव न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा द्वारा जिला जेल में बंद सिद्ध दोष बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता सम्बंधी योजनाओं की जानकारी दी।
प्राधिकरण सचिव द्वारा जिला जेल में संचालित विधिक सहायता केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही जिन बंदियों को लोक अदालत के माध्यम से सहूलियत मिल सकती है उनकी जानकारी लेकर जेल प्रशासन को लोक अदालत लगाने के निर्देश दिये। जेल में सालसा की योजना के तहत मुकदमा लड़ने के लिए अधिवक्ता रखने में असमर्थ बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के लिए प्रार्थना पत्र लेने को भी कहा।

निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव ने जिला जेल के चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जहाँ भर्ती बंदियों से उनके इलाज और डॉक्टरों से बंदी मरीजों को दी जाने बाली दवाइयों की जानकारी ली। चिकित्सकों को बंदियों की उचित देखभाल के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव ने महिला बैरक में बंद महिला बंदियों से उनके रहन सहन के बारे में जानकारी ली। जिन महिला बंदियों के साथ छोटे बच्चे थे उनकी विशेष देखभाल, खानपान तथा पर्याप्त कपड़े उपलब्ध कराने के निर्देश जेल प्रशासन को दिये। महिला बैरकों, शौचालय एवं स्नानघरों की साफ-सफाई के बारे में भी निर्देश दिये गए। सचिव द्वारा पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाकशाला में बन रहे रात्रि भोजन की गुणवत्ता को परखा। साथ ही गुणवत्ता में सुधार को कहा।

विधिक जागरूकता शिविर के अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक राजीव कुमार शुक्ला, जेलर आर.के. मिश्रा, आर.के वर्मा, चिकित्सक सुरेन्द्र कुमार जौहरी, राजीव कुमार वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से नौशाद अली और पीएलवी शुभम राय उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!